विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की भारत आज शुक्रवार से दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी बैठक की मेजबानी करने के लिए तैयार है। आतंकवाद निरोधी समिति (सीटीसी) की बैठक 28 अक्टूबर मुंबई और 29 अक्टूबर को नई दिल्ली
मुंबई। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की भारत आज शुक्रवार से दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी बैठक की मेजबानी करने के लिए तैयार है। आतंकवाद निरोधी समिति (सीटीसी) की बैठक 28 अक्टूबर मुंबई और 29 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगी। इस दौरान मुंबई में 26/11 स्मारक पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, ताजमहल पैलेस होटल में पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही उन्होने ने कहा कि हमने 26/11 हमले के मास्टरमाइंड और अपराधियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है। इस स्थल पर UNSC की आतंकवाद-रोधी समिति का एक साथ आना विशेष और महत्वपूर्ण है।
"26/11 will never ever be forgotten", Jaishankar pays tribute to victims of Mumbai terror attack
— ANI Digital (@ani_digital) October 28, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/zcGzfC917O#Mumbaiterrorattack #SJaishankar #UNSC #terrorism pic.twitter.com/QPM2gvW03w
विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए, मानवता के लिए एक गंभीर खतरा है। हमने आज पीड़ितों की आवाज सुनी है। उनका नुकसान अतुलनीय है। हम उस आघात को याद रखें और आतंकवाद के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के अपने प्रयासों में लगे रहें। आतंकवाद का मुकाबला करने का एक प्रमुख पहलू आतंकवाद के फाइनेंसिंग को प्रभावी ढंग से रोकना है। आज आतंकवाद विरोधी समिति स्थानीय और क्षेत्रीय संदर्भ में आतंकवाद के फाइनेंसिंग का मुकाबला करने पर विशेषज्ञों से भी चर्चा करेगी।
आतंकवाद ने दुनिया के कई क्षेत्रों को त्रस्त कर दिया है। भारत दूसरों की तुलना में इसको अधिक समझता है। दशकों से सीमा पार आतंकवाद से लड़ने की हमारी प्रतिबद्धता कमजोर नहीं हुई है और न ही होगी।
और पढ़े...