खाना बनाने के आलावा भी आप वेजिटेबल ऑयल को करें ऐसे इस्तेमाल
Poonam Chaudhary
11-12-2022 IST
thejbt.com
आसानी से खोले जार का ढक्क्न
वैसे ज़्यादातर जार का ढक्क्न न खुलने पर हम तौलिये या कपडे का इस्तेमाल करते है लेकिन अगर कई बार कोशिश करने के बाद भी आपसे जार का दक्क्न नहीं खुल पाता तो आप वेजिटेबल ऑयल का प्रयोग कर सकते है इसको आप जार के बहरी रीम पर लगाए फिर उसको खोलें
Credit: pintrest
स्किन को करें मॉइस्चराइज
आपके घर पर अगर मॉइस्चराइजर खत्म हो जाए तो आप वेजिटेबल ऑयल को अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकतें हैं यह आपकी रुखी त्वचा को मॉइस्चराइज रखता है
Credit: pintrest
फर्नीचर को करे पॉलिस
आप वेजिटेबल ऑयल का इस्तेमाल फर्नीचर को पॉलिस करने में कर सकता है एक मुलायम कपड़े पर ऑयल को लगाए और हाथ से उसे फर्नीचर पर लगाएं उस तरह से लगाएं जिस तरह से आप पोलिश करते है
Credit: pintrest
परमानेंट मार्कर से लिखा निशान मिटाए
अक्सर हम किसी चीज़ पर निशान बनाने या कैसे बार बच्चे परमानेंट मार्कर से खेल खेल में जगह जगह निशान बना देते है तो उसे मिटाने के लिए वेजिटेबल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है
Credit: pintrest
गठिया की समस्या में उपयोगी
इस रोग में हाथ पैरों में सूजन और दर्द होने लगता है जिससे चलने फिरने में परेशानी होती है इसके लिए आप वेजिटेबल ऑयल से रोज़ाना मालिश कीजिये इससे आपको राहत मिलेगी
Credit: pintrest
मोटापे को करे कम
वेजिटेबल ऑयल में ओमेगा 6 पाया जाता है जो सूजन और मोटापे को कम करने में सहायक होता है
Credit: pintrest
जानिए शरीर में सर्दियों के दिनों में कैसे मसाज करें?