बालों पर लगाए चावल का पानी और बनाए बालों को सिल्की और चमकदार


07-02-2023 IST

चावल के पानी को न करें वेस्ट

    जब भी हम घर में चावल बनाते हैं तो पहले उसे वॉस करते हैं कई लोग चावल को कुछ देर पानी में भिगो कर रखने के बाद उसे पकाते हैं लेकिन क्या आपको पता हैं आप जिस पानी को चावल वॉस करके फेक देते हो वह बालों लिए कितना उपयोगी होता है

Credit: Googal

यह पानी बालों को सूंदर बनाता है

    आप चावल के पानी को फेंकने के बजाए इसका बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं यह चावल का पानी बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता हैं यह बालों की खूबसूरती को बढाने में मदद करता है

Credit: Googal

चावल के पानी बालों के लिए होते हैं फायदेमंद

    चावल में विटामिन्स

Credit: Googal

ऐसे करें बालों पर चावल के पानी का उपयोग

    मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो बालों को सिल्की चमकदार और बढ़ाने में भी मदद करता हैं तो आईए जानते हैं चावल के पानी को कैसे बालों पर उपयोग कर खूबसूरत बनाया जा सकता है

Credit: Googal

ऐसे करें बालों पर अप्लाई

    आप चावल को कुछ देर भिंगा कर छोड़ दे चावल जब भिंग जाए तो उस चावल का उपयोग आप भोजन में कर सकते हैं और बचे हुए चावल के पानी को छान कर इसे आप अपने बालों पर लगा ले

Credit: Googal

उबले हुए चावल के पानी का ऐसे करें उपयोग

    चावल के पानी को छान कर इसे आप अपने बालों पर मास्क के तरह अप्लाई करें लगाने के बाद कुछ देर तक रखकर बालों को धो ले। ऐसा अगर आप लगातार कुछ दिनों तक करते हैं तो आपके बाल पहले से चमकदार और सूंदर दिखेंगे

Credit: Googal

ऐसे करें चावल के माड़ को बालों पर अप्लाई

    आप अगर चावल उबाल कर बनाते हैं तो आप चावल उबालने के बाद माड़ को न फेंके आप चावल के माड़ को अपने बालों पर अप्लाई कर सकते हैं यह बालों को चमकदार और बढ़ाने में भी मदद करता हैं

Credit: Googal

एलोवेरा और गुलाब की पत्तियों को भी करें मिक्स

    बालों पर उपयोग करने के लिए एक बाउल में माड़ को छान कर निकाल ले और इसे ठंडा होने तक छोड़ दे जब माड़ ठंडा हो जाए तो उसे अपने बालों पर हेयर मास्क के तरह अप्लाई कर लें

Credit: Googal

अपने पार्टनर को इन बेहतरीन तरीकों से कैसे करें प्रपोज