इसमें कैल्सियम मैग्निसियम होता है जिसके रोज़ाना सेवन से ग्लूकोज़ लेवल कंट्रोल में रहता है यह सर्दियों में अतियंत लाभकारी होता है
Credit: Pintrest
एक दिन में कितना सेवन करें
काजू खाने की मात्रा आपकी उम्र और सेहत पर डिपेंड करता है वैसे एक दिन में केवल 4 से 5 काजू ही खाना चाहिए इससे ज़्यादा खाने से आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है
Credit: Pintrest
काजू खाने कब खाएं
आप काजू कभी भी खा सकते हैं लेकिन इसका सही समय खाली पेट ही होता है इससे आपकी दिमागी विकास होता है और स्वास्थ को अनगिनत लाभ भी मिलता है
Credit: Pintrest
काजू की तासीर
इसकी तासीर गर्म होती है इसलिए इसका अधिक सेवन सर्दियों में किया जाता है इसका अधिक सेवन भी नुकसानदेय होता है
Credit: Pintrest
काजू क्यों खाये
इसको खाने से गुर्दों को होने वाली क्षति से बचा जा सकता है यह स्वास्थ के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है इसमें उच्च ऑक्सालेट सामग्री पाई जाती है
Credit: Pintrest
इन बिमारियों में लाभदायक
यह कैंसर डायबिटीज वजन को संतुलित करने अच्छे पाचन तंत्र के लिए रक्तचाप के लिए हड्डियों के विकास के लिए फायदेमंद है