आनर का जूस कई रोगों में रामबाण का काम करता है यह आंतो की सूजन को कम करता है और पाचन क्रिया में सुधार लाता है
Credit: pintrest
जोड़ों के दर्द में करे फायदा
अनार खाने से या उसका जूस पीने से जोड़ों के दर्द सूजन और गठिया के दर्द में आराम मिलता है इसका सेवन रोज़ाना करना चाहिए
Credit: pintrest
शरीर में करे आयरन की पूर्ती
रोज़ सुबह खाली पेट अनार का जूस पीने से शरीर में आयरन की पूर्ती होती है और Red Blood Cells की मात्रा बढ़ती है साथ ही साथ एनिमिया की शिकायत भी दूर होती है
Credit: pintrest
अनार में पाए जाने वाले गुण
अनार में फाइबर विटामिन के विटामिन बी और सी के गुण पाए जाते है इसमे आयरन ओमेगा 6 पोटेशियम जिंक के तत्व है जो व्यक्ति बीमार होता है उसे अनार के सेवन की सलाह दी जाती है
Credit: pintrest
अनार किनको नहीं खाना चाहिए
ब्लड प्रेशर की दवा खाने वालों को अनार का सेवन नहीं करना चाहिए और दस्त के रोगियों को भी अनार के जूस से परहेज करना चाहिए
Credit: pintrest
कैसे करें इसका सेवन
आनर को आप सादा तरीके से धोने के बाद काट कर खा सकते है या फिर आप इसका जूस भी बना कर पी सकते है इसका खाली पेट सेवन करने से ज़्यादा फायदा होता है और 7 दिन लगातार पीने से इसका असर भी आपको देखने को मिलेगा
Credit: pintrest
पिंक सलवार सूट में सपना चौधरी ने शेयर किया लेटेस्ट लुक