बिग बॉस 16 को मिल गया विनर


13-02-2023 IST

अपने दोस्त को पीछे छोड़े

    बिग बॉस के मजबूत कंटेस्टेंट शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस के 16वें सीजन के विजेता एमसी स्टेन बन चुके हैं

Credit: Google

कांटे की टक्कर में थे शिव

    आपको बता दें कि एमसी स्टेन को कांटे के टक्कर देते हुए दिखे शिव ठाकरे ने प्रियंका को पीछे छोड़ दिए और अपनी जगह टॉप 2 में बना लीए हालंकि फिर भी वह जीत नहीं पाए

Credit: Google

सलमान खान ने किया विनर का एलान

    जैसे ही सलमाल खान ने विजेता का एलान किया वहां मौजूद सभी दर्शक दंग रह गए फैंस के साथ सलमान खान को भी यही लगा था कि विनर प्रियंका ही होंगी

Credit: Google

कौन है बिग बॉस 16 के विनर

    बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन है एमसी स्टेन एक रैपर हैं इनकी फैन फॉलोइंग मिलियन में हैं इनके रैप को इनके फैंस बेहद पसंद करते हैं बिगबॉस के घर में उनके बोलने और लड़ने झगड़ने के अंदाज को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता था

Credit: Google

ट्रॉफी के साथ मिला बड़ा ईनाम

    सलमान खान ने बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन को बिग बॉस शो के तरफ से ट्रॉफी के साथ 31 लाख 80 हजार रुपये और एक हुंडई आई10 नियोस कार भी इनाम में दिया गया

Credit: Google

प्रियंका ने बनाई टॉप 3 में जगह

    आपको बता दें प्रियंका चाहर चौधरी टॉप 3 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बना चुकी थी हालंकि फैंस के कम वोट मिलने के कारण वह फिनाले से बाहर हो गई

Credit: Google

हार कर भी जितने वाली प्रियंका रही बाजीगर

    प्रियंका भले ही बिग बॉस 16 की विनर न बन पाई हो लेकिन कम्पटीशन के रूल के अनुसार बिग बॉस ने 25 लाख रुपये और माई ग्लैम के एड में श्रद्धा कपूर के साथ एक्टिंग करने का मौका मिला है

Credit: Google

सलमान की फिल्म में काम करने को मौका

    सलमान खान की फिल्म में काम करना बड़े बड़े सेलिब्रेटी का सपना होता हैं ऐसे में प्रियंका को सलमान खान ने खुद अपने फिल्म में काम करने का सुनहरा मौका दिए हैं

Credit: Google

एथनिक लुक में बेहद हॉट दिखी निक्की तंबोली