बिग बॉस के मजबूत कंटेस्टेंट शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस के 16वें सीजन के विजेता एमसी स्टेन बन चुके हैं
Credit: Google
कांटे की टक्कर में थे शिव
आपको बता दें कि एमसी स्टेन को कांटे के टक्कर देते हुए दिखे शिव ठाकरे ने प्रियंका को पीछे छोड़ दिए और अपनी जगह टॉप 2 में बना लीए हालंकि फिर भी वह जीत नहीं पाए
Credit: Google
सलमान खान ने किया विनर का एलान
जैसे ही सलमाल खान ने विजेता का एलान किया वहां मौजूद सभी दर्शक दंग रह गए फैंस के साथ सलमान खान को भी यही लगा था कि विनर प्रियंका ही होंगी
Credit: Google
कौन है बिग बॉस 16 के विनर
बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन है एमसी स्टेन एक रैपर हैं इनकी फैन फॉलोइंग मिलियन में हैं इनके रैप को इनके फैंस बेहद पसंद करते हैं बिगबॉस के घर में उनके बोलने और लड़ने झगड़ने के अंदाज को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता था
Credit: Google
ट्रॉफी के साथ मिला बड़ा ईनाम
सलमान खान ने बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन को बिग बॉस शो के तरफ से ट्रॉफी के साथ 31 लाख 80 हजार रुपये और एक हुंडई आई10 नियोस कार भी इनाम में दिया गया
Credit: Google
प्रियंका ने बनाई टॉप 3 में जगह
आपको बता दें प्रियंका चाहर चौधरी टॉप 3 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बना चुकी थी हालंकि फैंस के कम वोट मिलने के कारण वह फिनाले से बाहर हो गई
Credit: Google
हार कर भी जितने वाली प्रियंका रही बाजीगर
प्रियंका भले ही बिग बॉस 16 की विनर न बन पाई हो लेकिन कम्पटीशन के रूल के अनुसार बिग बॉस ने 25 लाख रुपये और माई ग्लैम के एड में श्रद्धा कपूर के साथ एक्टिंग करने का मौका मिला है
Credit: Google
सलमान की फिल्म में काम करने को मौका
सलमान खान की फिल्म में काम करना बड़े बड़े सेलिब्रेटी का सपना होता हैं ऐसे में प्रियंका को सलमान खान ने खुद अपने फिल्म में काम करने का सुनहरा मौका दिए हैं