स्ट्रेस को कम करने में मददगार है ब्लू बेरी


01-02-2023 IST

पोषक तत्व

    ब्लू बेरी में फाइबर विटामिन सी विटामिन के मैग्नीज एंटी ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है यह सभी गुण हमारे शरीर को बिमारियों से बचाते हैं

Credit: Pintrest

रक्त को करे शुद्ध

    ब्लू बेरी में एंटी ऑक्सीडेंट और फ्लेवैनॉइड भरपूर मात्रा में मौजूद होता है जो हमारे ब्लड को शुद्ध करने में मदद करता है और हमें हेल्थी रखता है

Credit: Pintrest

दिल को रखे स्वस्थ

    ब्लू बेरी के सेवन से दिल से जुडी गंभीर से गंभीर बीमारियां दूर होती हैं इसमें एंटी ऑक्सीडेंट के गुण मौजूद है जो हर्ट अटैक साँस लेने में परेशानी आदि को ठीक करने में मदद करता है इसका रोज़ाना सेवन करना अतियंत लाभकारी है

Credit: Pintrest

स्ट्रेस को करे कम

    स्ट्रेस के कारण हमारे शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है जैसे ब्लड प्रेशर की समस्या तनाव के कारण ठीक से भूख न लगना कमजोरी आना सिर दर्द होना आदि इस सभी से छुटकारा पाने में मदद करता है

Credit: Pintrest

पाचन क्रिया

    यह पेट से जुडी सभी तकलीफों को ठीक करने में मदद करता है इसमें मौजूद भरपूर मात्रा में फाइबर पेट में गैस बनना पेट दर्द ठीक से खाना न पच पाना आदि समस्या को यह ठीक करता है

Credit: Pintrest

कब करें सेवन

    इसका कोई निश्चित समय नहीं है आप इसको एक स्नेक के तौर पर भी खा सकते हैं नहीं तो आप इसकी स्मूदी भी बनाकर पी सकते हैं

Credit: Pintrest

गार्निशिंग के लिए

    ब्लू बेरी को गार्निशिंग के लिए व्यंजनों में अधिकतर इस्तेमाल किया जाता है यह खाने में खट्टा मीठा स्वाद की होती हैं

Credit: Pintrest

नोएडा के इन मॉल में करें शॉपिंग कमाल के हैं कलेक्शन