इरफान खान का जन्म वर्ष1967 में राजस्थान में हुआ था।
Credit: google
इरफान खान की शिक्षा
इरफान खान ने अपनी शिक्षा राजस्थान से प्राप्त की।
Credit: google
ड्रामा स्कूल में लिया एडमिशन
इरफान खान ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया और वहीं से एक्टिंग सीखी।
Credit: google
परिवार और शादी
इरफान खान एक पठान परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके परिवार में उनके माता-पिता और इरफान को मिलाकर दो भाई और एक बहन थे। साल 1995 में इरफान खान ने अपनी प्रेमिका सुतापा सिकदर से शादी कर ली।
Credit: google
इरफान खान का करियर
करियर के शुरूआती दौर में इरफान ने कई टीवी धारावाहिक में काम किया। साल 1988 में आई फिल्म सलाम बॉम्बे से इरफान खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की।
Credit: google
इरफान खान की हीट फिल्में
इरफान खान की कुछ ऐसी फिल्में हैं जिसने उनकी लाइफ ही बदल दी। इनमें मदारी कारवां करीब करीब सिंगल हिंदी मीडियम लंचब़ॉक्स और पीकू।
Credit: google
अभिनेता की मृत्यु
लंबी बीमारी के कारण 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान का निधन हो गया।