बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स की लिस्ट में शामिल शाहिद कपूर Shahid Kapoor का आज 42वां जन्मदिन है
Credit: Pintrest
जन्म
शाहिद कपूर का जन्म 25 फरवरी 1981 को दिल्ली में हुआ था
Credit: Pintrest
पहली फिल्म
शाहिद कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म इश्क़ विश्क Ishq Vishk से की थी इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर को बेस्ट मेल डेब्यू Best Male Debut के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाज़ा गया था
Credit: Pintrest
पेरेंट्स
उनके पिता का नाम पंकज कपूर है जोकि अपने समय के शानदार एक्टर रह चुके हैं और माँ नीलिमा अजीम हैं
Credit: Pintrest
लव लाइफ
शाहिद कपूर की शादी की बात करें तो एक्टर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से दिल्ली में शादी रचाई थी आज उनका एक प्यारा सा परिवार है जिसमें उनके एक बेटी मिशा कपूर और बेटा जैन कपूर है
Credit: Pintrest
दूसरा नाम
बॉलीवुड के एक्टर शाहिद कपूर अपने पासपोर्ट पर शाहिद कपूर नहीं बल्कि शाहिद खट्टर के सरनेम का इस्तेमाल करते हैं आपको बता दें की शाहिद को उनका यह सरनेम उनकी माँ नीलिमा अज़ीम के दूसरे पति जो ईशान खट्टरके पिता भी हैं एक्टर राजेश खट्टर से मिला हुआ है