आज के समय में लोगों को शुगर होना आम सी बात है इसलिए इसके बचाव के लिए बैंगन का सेवन करना बहुत ही लाभकारी है इसमें एंटी डायबिटिस के गुण पाए जाते है जो टाइप 2 के शुगर को कुछ हद तक कम करने में फायदेमंद है
Credit: pintrest
हार्ट को रखे सुरक्षित
खाने में बैगन हार्ट से जुडी बिमारियों को दूर रखता है यह डेंसिटी लिपोप्रोटीन केलोस्ट्रॉल को कम करने मे सहायक होता है
Credit: pintrest
पाचन क्रिया में लाभदायक
बैंगन में कई प्रकार के एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होते हैं जो हमारी पाचन क्रिया को ठीक करने में मदद करते है
Credit: pintrest
बढ़ते वजन को करे कंट्रौल
यह बढ़ते हुए वजन को रोकता है और इसमें एंटीऑक्सीडेंट मौजूद है जो बढ़ते मोटापे को कंट्रोल करने में मदद करता है
Credit: pintrest
बैगन की तासीर
माना जाता है की बैंगन की तासीर गर्म होती है यह सर्दियों में खाने में काफी फायदा देता है गर्भवती महिलाओं को ज़्यादा बैगन खाने से बचना चाहिए इससे गर्भपात की संभावना हो जाती है
Credit: pintrest
कैसे करें बैंगन का सेवन
आप बैंगन का भरता पंजाबी बैंगन भुना हुआ बैंगन या बैंगन मसाला और मुसललम बैंगन मसाला आदि जैसी टेस्टी डिश बना सकते है जो खाने में बेहद ही स्वादिष्ट होती है
Credit: pintrest
बैंगन के प्रकार
बैंगन आपको छोटे बड़े गोल आकार से लेकर लम्बे आकार में मिल जाएगा इसमें भी कई रंग जैसे सफ़ेद बैंगनी हरे रंग के बैंगन होता है जिनके अलग अलग नाम भी होते है