इसके लिए आप आधा कप फ्रोज़न स्ट्रॉबेरी ले दो केले और ब्लू बैरी के साथ नारियल के दूध को लेकर एक साथ मिलाकर ब्लेंडर में मिक्स कर लें और इसका सेवन वर्कआउट से पहले करें आप चाहे तो इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं
Credit: Pintrest
मिंट चिप स्मूदी
सबसे पहले बादाम का दूध लें एक केला एक तिहाई एवाकाडो एक कप पालक कोकाओ निब भांग के बीज और दो चम्मच बादाम का मक्खन कोकाओ निब और बादाम के मक्खन को छोड़कर इन सभी मिश्रण को मिक्सी में मिक्स करें और ऊपर से छोड़ी गयी समग्री को डालें
Credit: Pintrest
अदरक और नाशपाती की स्मूदी
नाशपाती का टुकड़ा छिला हुआ संतरा एक बड़ी चम्मच नींबू का रस आधी छिली हुई अदरक और आधा कप ग्रीक योगर्ट लें इन सबको ब्लेंडर में चिकना होने तक ब्लेंड कर लें आप इसमें बर्फ के टुकड़े भी एड कर सकते हैं
Credit: Pintrest
बादाम मक्खन और चिया टोस्ट
ब्रेड में अच्छे से मक्खन लगाकर सेक लें फिर उसमें केले की स्लाइस एड करें और उसके ऊपर चिया सीड्स डाल दें आप इसको और टेस्टी बनाने के लिए कुछ और फ्रूट्स भी शामिल कर सकते हैं
Credit: Pintrest
नारियल पानी
नारियल पानी वर्कआउट करने के लिए एनर्जी का बड़ा श्रोत है इसमें कम कैलोरी पाई जाती हैं जो मसल्स को भी मजबूत करता है इसका सेवन रोज़ाना करना चाहिए
Credit: Pintrest
ये न करें
वर्कआउट करने से पहले शरीर को हाइड्रेट रखना जरुरी होता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं की वर्कआउट से तुरंत पहले ही पानी पी ले ऐसा करने से स्वस्थ बिगड़ सकता है