इसके पत्तों के अर्क में एंटी इंफ्लेमेंटरी जो सूजन को कम करता है वह गुण पाया जाता है आप सूजन वाली जगह पर इसके पत्तों का पेस्ट बना कर लगा सकते है इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे
Credit: Pintrest
कैंसर के दुष्प्रभाव को करें कम
सिंहपर्णी का पूढा कैंसर जैसी घातक बीमारी के खतरे को कम करने में मदद करता है इसमें एंटी कैंसर के गुण पाएं जाते है जो कैंसर कोशिकाओं को शरीर में बढ़ने से रोकते है हालाकिं इस फल का इस्तेमाल आप डॉक्टर की सलाह से ही करें
Credit: Pintrest
शुगर को करे कंट्रोल
ब्लड में ग्लूकोज़ की मात्रा बढ़ जाने से शुगर लेवल बढ़ने का खतरा रहता है शोध के अनुसार सिंहपर्णी के फूल में एंटी डायबिटीस के लाभकारी गुण मौजूद है जो शरीर में ब्लड में मौजूद ग्लूकोज़ की मात्रा को कम करता है और फायदा देता है
Credit: Pintrest
हर्ट को रखे स्वस्थ
सिंहपर्णीके फूल और जड़ इनके इस्तेमाल से हर्ट अटैक जैसे से बचा जा सकता है इसमें एंटी ऑक्सीडेंट होते है जो हर्ट को मुक्त कणों से बचने में मदद करता है
Credit: Pintrest
वजन को करे कम
एक शोध के अनुसार यह पाया गया की सिंहपर्णी पौधे के जड़ों के सेवन से वजन कम होता है यह शोध परिणाम एकदम संतोष जनक है
Credit: Pintrest
एनीमिया की परेशानी को करे दूर
आयरन की कमी ये एनीमिया की कमी का मुख्य कारण होता है जिसके लिए उपयोगी होता है सिंहपर्णी का पौधा यह शरीर में खून की कमी को पूरा करता है और एनीमिया जैसी समस्या से छुटकारा दिलाता है