केले में फाइबर और पेक्टिन की मात्रा पाई जाती है यह पाचन शक्ति के लिए अतियंत लाभकारी है जो हमारे पाचन तंत्र को ठिक करता है
Credit: pintrest
योगर्ट
इसको आप अपने खाने की लिस्ट में एड कर सकते है क्योंकि यह पाचन क्रिया को ठीक करने में मदद करता है इसमें Probiotic गुण हैं
Credit: pintrest
हरी पत्तेदार सब्जियों का करें सेवन
इसमें आप पालक मेथी बथुआ जैसी हरी पोषण से भरी सब्जियों का सेवन कर सकता हैं
Credit: pintrest
साबुत अनाज फायदेमंद
साबुत अनाज पाचन क्रिया को एकदम दुरुस्त करता है इसमें फाइबर की मात्रा भरपूर पाई जाती है
Credit: pintrest
लीन मीट का सेवन
पाचन क्रिया ठीक करने के लिए वसा युक्त मीट का सेवन करने से परहेज़ करें इसके अलावा आप स्किन लेस मीट को अपनी डायट में शामिल कर सकते हैं
Credit: pintrest
नियमित रुप से करें व्यायाम
रोज़ नियमित रुप से व्यायाम करने से आपके पाचन क्रिया बेहतर बनता है यह खाने को तंत्रिका तंत्र से आगे बढ़ाने में सहायता करता है और आपको वजन भी ठीक रहता है
Credit: pintrest
फैटी और तली चीज़ों से करें परहेज़
अगर आप फैटी और तले भुने खाने का सेवन करता हैं तो इससे आपकी पाचन क्रिया धीमी पड़ सकती है क्योंकि इस तरह का खाना कब्ज़ का कारण बानता है और आपका वजन भी बढ़ सकता है