मशहूर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर एक बार फिर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत निखिल पटेल संग कर रही है आज दोनों ने हिंदू रिति रिवाज से शादी की है
Credit: instagram
दलजीत ने रचाई शादी
शालीन भनोट से तलाक के बाद मशहूर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अब निखिल के साथ शादी कर ली है दोनों शादी के जोडें में बेहद खूबसुरत लग रहे है
Credit: instagram
दलजीत की प्री वेडिंग फंक्शन
कुलवधु फेम दलजीत कौर के मेंहदी और संगीत फंक्शन में कई टीवी एक्ट्रेस शामिल हुई थी जिसमें मशहूर एक्ट्रेस करिशमा तन्ना ग्रीन कलर के बेहद यनिक सूट पहनकर पहुंची थीं
Credit: instagram
दलजीत निखिल मेंहदी लुक
टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर और उनके होने वाले दुल्हे मिया ने बेहद शानदार कॉबिनेशन के साथ लाइट ग्रीन कलर का अउटफिट कैरी किया था
Credit: instagram
रोमांटिक हुए कपल
दलजीत और निखिल अपने प्रीवेंडिंग फंक्शन के दौरान रोमांटिक भी नजर आए दोनों अपने फंक्शन के दौरान बेहद खूश नजर आए
Credit: instagram
नई जिंदगी
एक्ट्रेस दलजीत कौर पहली शादी टूटन के बाद काफी अकेली हो गई थी काफी लंबे इंतजार के बाद एक्ट्रेस के जिंदगी में खुशियों का पल आखिरकार आ ही गया
Credit: instagram
दलजीत कौर की खुशियों में शामिल हुए कई एक्ट्रेस
तारक मेहता फेम सुनैना फौजदार भी दलजीत के मेंहदी फंक्शन के तस्वीर में देखी गई दलजीत ने अपने संगीत फंक्शन के दौरान अपने पति संग जबरदस्त डांस भी की थी
Credit: instagram
दलजीत कौर की शादी
एक्ट्रेस दलजीत कौर अपने लाइफ को एक और मौका देने जा रही है जिसके लिए एक्ट्रेस काफी उत्साहित और नर्वस भी महसुस कर रही है