Green Tea: इन चीजों के साथ भूलकर भी न करें ग्रीन टी का सेवन, फायदे से ज्यादा होगा नुकसान


27-01-2023 IST

ग्रीन टी

    ग्रीन टी वजन घटाने से लेकर त्वचा को ग्लो बनाए रखने के लिए काफी फायदेमंद है।

Credit: Google

ग्रीन टी का सही का सेवन

    अधिकतर लोगों को ग्रीन टी पीने का सही समय और तरीका तथा मात्रा की जानकारी नहीं है।

Credit: Google

खाली पेट

    सुबह के समय खाली पेट ग्रीन टी का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे एसीडिटी की समस्या हो सकती है।

Credit: Google

खाने के साथ ना लें ग्रीन टी

    ग्रीन टी अगर पीना है तो दो खाने के बीच में पिएं। लेकिन खाने के साथ नहीं क्योंकि इसमें कैटेकिन मौजूद होता है। जिससे आयरन की कमी हो सकती है।

Credit: Google

दवाओं के साथ ग्रीन टी

    ऐसी दवाएं जो नर्वस सिस्टम के लिए होती है उन्हें ग्रीन टी के साथ न लें। ग्रीन टी कुछ दवाओं के साथ मिलकर नुकसान पहुंचती है।

Credit: Google

प्रेग्नेंसी के दौरान न करें सेवन

    प्रेग्नेंसी में और उसके बाद भी अगर बच्चे को दूध पिलाती हैं तो ग्रीन टी लेना बिलकुल बंद कर दें। ग्रीन टी ज्यादा मात्रा में पीने से गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकती है।

Credit: Google

सही समय

    आप ग्रीन टी का सेवन दोपहर और नाश्ते के बाद या फिर रात को सोने से दो घंटे पहले कर सकते हैं।

Credit: Google

यूरिक एसिड दूर करते हैं ये फ्रूट्स दूर होगा घुटनों का दर्द