आप इसका सेवन डायरेक्ट भी कर सकते हैं वरना रोज़ाना रात को पानी में फुलोकर सुबह इसका छिलके उतारकर इसका सेवन भी कर सकते हैं यह आपकी इम्युनिटी को मजबूत करता है
Credit: Pintrest
दांतों के लिए
बादाम में कैल्शियम के गुण पाए जाते हैं इसके रोज़ाना सेवन करने से दांतों में मजबूती आती है
Credit: Pintrest
वजन को करे कम
आपको बता दें की इसको खाने से वजन भी कम होता है आप इसको अपनी डाइट में भी शामिल कर सकते है
Credit: Pintrest
बच्चों को रोज़ाना खिलाये 5 बादाम
आप अपने बच्चों को रोज़ाना सुबह पानी में फुले हुए 5 बादामो का सेवन करवाए इससे बच्चे की याद्दास्त शक्ति विकसित होती है और दिमाग तेज़ Brain Development होता है
Credit: Pintrest
इसमें मौजूद पोषक तत्व
जिसके अंदर सभी प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं रोज़ाना 4 बादाम खाने से आपको भरपूर ओमेगा 3 फैटी एसिड आयरन कैल्शियम प्रोटीन कॉपर फाइबर और जिनक जैसे पोषक तत्व मिलेंगे
Credit: Pintrest
सर्दियों में ऐसे खाये बादाम
आप सर्दियों में बादाम का सेवन करते हैं तो अब यह तरीका अपनाएं रात में पानी में भिगोकर बादाम और किशमिश को रोज़ सुबह इसका सेवन करें इससे आप सारा दिन एनर्जी फील करेंगे
Credit: Pintrest
खाली पेट करें सेवन
इसका सेवन आप खाली पेट करें इससे आपको कभी भी कमजोरी महसूस नहीं होगी और आपकी पाचन शक्ति भी मजबूत होगी