रोज़ खाओ लाल लाल टमाटर और बन जाओ सेहतमंद और खूबसूरत
Poonam Chaudhary
14-12-2022 IST
thejbt.com
आँखों के रोग में फायदेमंद
इसमें पाए जाने वाला विटामिन सी आँखों के लिए लाभकारी होता है जो आँखों की रोशनी को बनाये रखने में सहायक है यह एंटीऑक्सीडेंट के रूप में आँखों की कोशिकाओं में जाता है
Credit: pintrest
गर्भावस्था में करें सेवन
टमाटर में औषधीय गुण होते है जिसको अगर गर्भावस्था में खाया जाये तो इसका काफी फायदा होता है और गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए भी अच्छा है यह भ्रूण को रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क से जुड़े रोगों से बचाता है
Credit: pintrest
त्वचा को बनाये चमकदार
रोज़ाना ताज़े टमाटर का सेवन करने से स्किन में ग्लो आता है और स्किन चमकदार होती है और यह चेहरे के दाग धब्बों की परशानियों से भी छुटकारा देता है
Credit: pintrest
बालों के लिए फायदेमंद
इसमें मौदूज फ्लेवोनॉयड्स बालों के झड़ने की समस्या को खत्म करता है और बालों में नेचुरल शाइन लाता है यह बालों को मजबूत करने में भी कारगर है
Credit: pintrest
कैसे करें टमाटर का सेवन
आप टमाटर को सीधा धोने के बाद भी खा सकते है या फिर आप इसका सूप भी बना सकते है इसको आप अपने सलाद में भी एड कर सकते है
Credit: pintrest
सही टमाटर का चयन
लाल पके और कड़क टमाटरों का ही चयन करें नरम और खरोंच या निशान वाले टमाटरों को ना लें नरम टमाटर स्वाद में कम टेस्टी होते है