क्या आपने कभी पालक का पराठा ट्राई किया है आप पालक के पराठे को सुबह के नाश्ते में शामिल कर सकते हैं आप इसका मज़ा चाय दूध दही या चटनी के साथ ले सकते हैं यह खाने के स्वाद को और बड़ा देगा
Credit: Pintrest
फूलगोभी के पराठे
यह खाने में बेहद ही लजीज़ होते है आप गोभी के साथ आलू प्याज़ और अच्छे से मसालों को मिलाकर उसकी स्टफिंग बना लें और उसको पराठों में भरकर बना लें आपके हेल्थी और टेस्टी पराठे तैयार हैं
Credit: Pintrest
पनीर पराठा
पनीर के पराठे आखिर किसको पसंद नहीं आते आप इनको नाश्ते में लंच में किसी में भी शामिल कर सकते हैं ये काफी हैल्थी होते हैं पनीर में मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत करता है और यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होते हैं
Credit: Pintrest
सत्तू के पराठों का लें मज़ा
सर्दियों में सत्तू के गरमा गर्म पराठों का आप चाय के साथ इसका मज़ा ले सकते हैं यह खाने में बहुत ही टेस्टी होते हैं और इनमे भरपूर मात्रा में विटामिन्स और फाइबर के गुण पाए जाते हैं सत्तू पराठों का सेवन जरूर करना चाहिए
Credit: Pintrest
मसाला गुड़ के पराठे
यह पराठे शायद ही कम लोगों ने खाये होंगे हो सकता है कुछ इसके बारे में यह पहली बार ही सुन रहें होंगे दरअसल इन पराठों को गुड़ के साथ कई प्रकार से मसालों को मिलाकर इसकी स्टफिंग बनाकर पराठा बनाया जाता है इसको गर्म गर्म खाने में अधिक स्वाद आता है
Credit: Pintrest
मूली पराठे
मूली को सबसे पहले कद्दू कस में अच्छे कस लें फिर उसका पानी अलग करके सभी मसलों को डालकर स्टफ़िंग तैयार करें और पराठे बनाकर नाश्ते को स्पेशल बनाये