स्वस्थ जीवनशैली के लिए अपनाएं यह टिप्स


31-01-2023 IST

फलों का करें सेवन

    फल खाने से हमें कई पोषक तत्व मिलते हैं जिससे हमे बिमारियों से बचने में मदद मिलती हैं इसका सेवन रोज़ाना करना चाहिए आप फलों का जूस भी बनाकर पी सकते हैं

Credit: Pintrest

चीनी को कहें ना

    अधिक चीनी के सेवन से शरीर को कई नुकसान हो सकते हैं शुगर मोटापा जैसी बिमारियों से दूर रहने के लिए चाय या खाने में कम चीनी का प्रयोग करें

Credit: Pintrest

पर्याप्त नींद लें

    पर्याप्त नींद लेने से आप खुद को तरोताज़ा महसूस करेंगे इससे आपके चेहरे पर अलग ही चमक आएगी और आप दिन में खुद को थका हुआ महसूस नहीं करेंगे हमें स्वस्थ जीवन के लिए करीबन 8 घंटे की नींद लेनी बहुत ही जरूरी है

Credit: Pintrest

पानी का करें भरपूर सेवन

    शरीर को पोषण दने के लिए पानी का भी बहुत बड़ा योगदान होता है यह हमारे शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है हमें दिन में करीबन 8 से 10 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए

Credit: Pintrest

सुबह की सेर भी जरूरी

    अच्छे खानपान और तनाव से दूर रहने के आलावा आप सुबह की सेर पर जरूर जाएं सुबह की सेर से मन शांत और आप खुद को फ्रेश महसूस करते है जिससे मानसिक तनाव भी दूर होता है प्रकृति में सुबह सुबह की खुली हवा एकदम स्वच्छ होती है

Credit: Pintrest

कम तनाव लें

    तनाव से कई शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं जिससे स्वस्थ भी खराब हो सकता है अधिक तनाव से दिल का तेज़ी से धड़कना पाचन क्रिया में परेशानी मानसिक तनाव सिर में दर्द कमजोरी भूख न लगना आदि जैसी समस्या सामने आ सकती है

Credit: Pintrest

अपने खान पान पर रखे ध्यान

    अपने खान पान पर विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए यदि आपकी आदत किसी भी टाइम कुछ भी खाने की है तो इस आदत को जरूर बदले क्योकि असमय भोजन करने से आपके स्वस्थ को नुकसान पहुंच सकता है

Credit: Pintrest

कैसे करें नाखूनों की देखभाल