कान के दर्द को दूर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स


01-02-2023 IST

ठंड में ऐसे करें कान का दर्द दूर

    अगर आपके भी ठंड में कान में दर्द होता है तो इस समस्या से आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर छुटकारा पा सकते है।

Credit: Pinterest

लहसुन का तेल

    एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर लहसुन की दो तीन कलियों सरसों या तिल के तेल में पकाएं फिर मिश्रण को छान लें। इसकी कुछ बूंद कान में डालने से आपको कान के दर्द से जल्द राहत मिलेगी।

Credit: Pinterest

सिकाई करें

    कान में दर्द को ठीक करने के लिए गर्म सिकाई करना काफी लाभकारी माना जाता है। इलेक्ट्रिक हीटिंग पैड या हीट पैक से निकलने वाली गर्मी कान के दर्द को कम कर सकती है।

Credit: Pinterest

ऑलिव ऑयल

    ऑलिव ऑयल को हल्का सा गर्म करें और फिर गुनगुना होने पर कुछ बूंदों का कान में डालें। इससे आपको कान के दर्द में आराम मिलेगा।

Credit: Pinterest

तुलसी के पत्ते

    तुलसी के पत्तों के निचोड़ कर उसकी कुछ बूंदे कान में डाल दें। ऐसा करने से दर्द में आराम मिल सकता है।

Credit: Pinterest

प्याज का रस

    प्याज को अच्छी तरह से घिसने के बाद एक चम्मच रस को गुनगुना कर कान में दो चार बूंद डालें। इससे भी आपको कान के दर्द में राहत मिलेगी।

Credit: Pinterest

डॉक्टर से करें परामर्श

    अगर आपके कान में ज्यादा ही दर्द है और ठीक नहीं हो रहा तो एक बार किसी डॉक्टर से सलाह जरूर ले।

Credit: Pinterest

मलाइका अरोड़ा एयरपोर्ट पर आई नजर साथ ही ढाया फैंस पर खूबसूरती का कहर