यह जान लें की यह पौधा एक खास किस्म की मिट्टी मे ही होता है अगर आप इस पौधे की बेहतर ग्रोथ चाहते हो तो ध्यान रहे इस पौधे को जभी पानी दें जब इसकी मिट्टी हल्की सी सूखी हो
Credit: Pintrest
हार्ड वॉटर का इस्तेमाल न करें
ज़्यादातर लोग ऑर्किड के पौधे में डायरेक्ट नल का पानी देते हैं जिसको हार्ड वॉटर भी कहा जाता है हार्ड वॉटर के इस्तेमाल से ऑर्किड के पौधे मुरझाने लगते हैं जिसकी वजह से उस पर फूल भी नहीं आते बेहतर होगा की ऑर्किड के पौधे में डालने के लिए केवल मीठे पानी का ही इस्तेमाल करें
Credit: Pintrest
पौधे को ठंडी जगह पर न रखना
ठंड से ऑर्कि़ड को पौधा मुरझा सकता है पौधे को न ही ज्यादा ठंड में रखें और न ही ज्यादा धूप में इसकी वजह से भी पौधा मुरझा सकता है ऑर्कि़ड के पौधे को हमेशा उस जगह पर ही रखें जहाँ हल्की हल्की धूप आती हो
Credit: Pintrest
पौधे में खाद
ज़्यदातर लोग यह सोचते हैं की पौधे में अधिक खाद के इस्तेमाल से उसमें अधिक फूल आएंगे लेकिन यह गलत है इससे पौधे को फायदे की जगह नुकसान हो सकता है ऑर्किड के पौधे में अधिक खाद डालने की कोई आवश्यकता नहीं होती है
Credit: Pintrest
घर में ऑर्किड कैसे उगाये
ऑर्किड पौधे लगाने के लिए कभी भी मुरझाया हुआ पौधा न लगाएं अगर आपको कटिंग से ऑर्किड उगाना है तो इस तरह की कटिंग का चयन करें जो एक स्वस्थ पौधे से हो स्टेम कटिंग में यह ध्यान रखें की उसमें कम से कम 2 से 3 नोड्स यानी गांठ होनी चाहिए
Credit: Pintrest
ऑर्किड बढ़ने के लिए समय
आप कटिंग लेकर पौधे को ग्रोथ करना चाहते हो तो इसमें कुछ महीनों का वक्त लगता ही है इसको बीज से ग्रो करने में दो साल या उससे अधिक समय लग सकता है और अच्छे से तैयार होने में 4 या 8 साल का समय भी लग जाता है
Credit: Pintrest
ऑर्किड कितने प्रकार के होते हैं
आपको बता दें की इसकी कई प्रजातियां पाई जाती हैं और यह अलग अलग रंगों में पाया जाता है भारत में इसकी कुल 300 प्रजातियां पाई जाती है