टॉप 5 में अपना झंडा गाड़ने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम है शिव ठाकरे शालीन भनोट प्रियंका चाहर चौधरी अर्चना गौतम और एमसी स्टैन
Credit: Pintrest
शिव ठाकरे
शिव ठाकरे को भले ही आज पहचान की जरूरत नहीं वह आज सभी फैंस के चहिते बन गए है इस मुकाम के लिए शिव ठाकरे ने काफी पापड़ बेले हैं वह चॉल में अपनी बहन के साथ दूध और अखबार बेचा करते थे
Credit: Pintrest
शालीन भनोट
शालीन भनोट एक जानी मानी सेलिब्रिटी बन गयी हैं एक्टिंग की शुरुआत से पहले उन्होंने शालीन ने रोडीज़ में ऑडिशन दिया और जज रघु का दिल जीता था
Credit: Pintrest
प्रियंका चाहर चौधरी
प्रियंका एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं वह एडल्ट वेब सीरीज 3G Gaali Galoch Girls में काम कर चुकी हैं इसके अलावा वह टीवी शोज में काम किया जहां उनको नई पहचान मिली
Credit: Pintrest
अर्चना गौतम
अर्चना गौतम ने अपनी काफी फैन फॉलोइंग बना ली है आपको बता दें की यह केवल एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि पॉलिटिशियन भी रह चुकी हैं
Credit: Pintrest
एमसी स्टैन
यदि हम बात करें एमसी स्टैन की तो यह एक बेमिसाल भारतीय हिप हॉप रैपर हैं इनका असली नाम अल्ताफ शेख है
Credit: Pintrest
शो का पूरा शेड्यूल
यह शो शाम को 7 बजे से कलर्स टीवी पर ऑन एयर किया जायेगा और 1 बजे करीब इसका रिजल्ट अनाउंस किया जायेगा