Happy Army Day जानिए आखिर 15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है सेना दिवस


15-01-2023 IST

75वां सेना दिवस

    भारत में हर वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस Army Day मनाया जाता है इस वर्ष भारत अपना 75वां सेना दिवस मना रहा है

Credit: Pintrest

इंडियन आर्मी को किया सम्मानित

    इसी दिन इंडियन सैनिकों को उपलब्धियां देश सेवा अप्रतिम योगदान और त्याग से सम्मानित किया जाता है

Credit: Pintrest

भारतीय सेना की बाग़डोर

    15 जनवरी 1949 को लगभग 200 साल पुराने ब्रिटिश शासन के बाद पहली बार किसी भारतीय को इंडियन आर्मी की बागडोर संभालने को दी थी

Credit: Pintrest

कमांड इन चीफ़

    यदि आपको मालूम न हो तो तीनों सेनाओं के प्रमुख को कमांड इन चीफ़ कहा जाता है

Credit: Pintrest

भारत के पहले कमांडर इन चीफ

    फील्ड मार्शल कोडंडेरा एम करियप्पा Kodandera M Cariappa हैं जिनके सम्मान में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस Happy Army Day मनाया जाता है

Credit: Pintrest

इंडियन आर्मी के आखरी ब्रिटिश कमांडर इन चीफ़

    आपको बता दें फ्रांसिस बुचर इंडियन आर्मी के आखरी ब्रिटिश कमांडर इन चीफ़ थे

Credit: Pintrest

करियप्पा ने दिया जय हिन्द का नारा

    कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल कोडंडेरा एम करियप्पा ने जय हिन्द का नारा दिया जिसका अर्थ है भारत की जीत

Credit: Pintrest

World Aids Day 2022