Happy Birthday Amir Khan : जानिए कितने तक पढ़े हैं आमिर खान?


14-03-2023 IST

जन्म

    आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ और आज यह अपना 58वां जन्मदिन मना रहें है

Credit: Pintrest

माता पिता और परिवार

    इनके पिता का नाम ताहिर हुसैन माँ का नाम जीनत हुसैन है इनका एक भाई और दो बहनें हैं जिसमें भाई का नाम फैजल खान और बहनों का नाम फरहत खान और निखत खान है

Credit: Pintrest

पढ़ाई

    उन्होंने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत 12वी पूरी करने के बाद से ही कर दी थी आमिर खान अपनी शुरुआती पढ़ाई जेबी पेटिट स्कूल से की उसके बाद 8वीं कक्षा तक वह सेंट ऐनी हाईस्कूल से पढ़े और 9th और 10th की पढ़ाई बॉम्बे स्काटिश स्कूल से पूरी की आमिर खान ने अपनी 12वी की पढ़ाई नारसी मूंजी कॉलेज से पूरी कर फ़िल्मी दुनिया में अपना कदम रख दिया

Credit: Pintrest

पहली फिल्म

    सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी पहली फिल्म साल 1988 में की थी वह फिल्म थी कयामत से कयामत तक

Credit: Pintrest

सुपरहिट फ़िल्में

    आमिर खान ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं जिनमें से हैं लगान तारे जमीन पर 3 ईडियट्स पीके गजनी राजा हिंदुस्तानी दंगल आदि

Credit: Pintrest

लगान

    लगान को साल 2002 में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी जिसमें आमिर खान ने अपनी एक्टिंग का कमाल का प्रदर्शन दिखाया

Credit: Pintrest

नागिन फेम सुरभि ज्योति की दिलकश अदाएं