Happy Birthday Hrithik Roshan ग्रीक गॉड का 49वां जन्मदिन आज
Poonam Chaudhary
10-01-2023 IST
thejbt.com
ऋतिक रोशन का जन्म
ऋतिक रोशन का आज 49वां जन्मदिन है उनका जन्म 10 जनवरी 1974 को हुआ था
Credit: Pintrest
माता पिता
इनके पिता राकेश रोशन और माता पिंकी रोशन हैं राकेश रोहन एक फिल्म निर्देशक और एक्टर थे
Credit: Pintrest
ऋतिक रोशन बेहतरीन एक्टर
ऋतिक रोशन ने बेहतरीन अदाकारी से अपनी पहली ही फिल्म से सिल्वर स्क्रिन पर सबको अपना दीवाना बना दिया था रातों रात स्टार बन चुके इस एक्टर को ग्रीक गॉड का दर्जा दिया गया है
Credit: Pintrest
हिट फ़िल्में
ऋतिक रोशन ने कई हिट फ़िल्में दी हैं जिनमें कहो ना प्यार है कभी ख़ुशी कभी गम कोई मिल गया क्रिश क्रिश 3 धूम 2 जोधा अकबर गुज़ारिश ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा अग्निपथ बैंग बैंग सुपर 30 वॉर रहीं
Credit: Pintrest
ऋतिक रोशन की लव लाइफ
एक्टर ऋतिक रोशन 20 दिसंबर 2000 को एक निजी समारोह में सुजैन खान के साथ शादी के बंधन में बांध गए लेकिन शादी के 14 साल बाद दिसंबर 2013 में ऋतिक और सुजैन अलग हो गए और नवंबर 2014 में दोनों एकदूसरे से तलाक ले लिया
Credit: Pintrest
ऋतिक रोशन के बच्चे
ऋतिक रोशन के दो प्यारे बेटे हैं जिनका नाम रेहान और रिधान है
Credit: Pintrest
बाल कलाकार
इसके अलावा आपको बता दें ऋतिक एक बाल कलाकार भी रह चुकें हैं