कम उम्र में ही तुनिषा ने कामियाबी हांसिल कर ली उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2015 में आए एक टीवी शो वीर पुत्र महाराणा प्रताप से की
Credit: Pintrest
इन शोज़ में किया काम
यही नहीं तुनिषा शर्मा ने इसके अलावा चक्रवर्ती अशोक में राजकुमारी अहंकार का किरदार निभाया इश्क़ सुभान अल्लाह में ज़ारा बबली और इंटरनेट वाला लव में अध्या वर्मा की शानदार भूमिका निभाई थी
Credit: Pintrest
इन फिल्मों में किया काम
तुनिषा शर्मा ने सीरियल में ही नहीं फिल्मों में भी काम किया है वह फितूर बार बार देखो कहानी 2 दुर्गा रानी सिंह में काम किया है
Credit: Pintrest
शो अली बाबा में लीड रोल
2002 में शो अली बाबा दास्तान ए काबुल में तुनिषा शर्मा ने शिजान खान के साथ लीड रोल निभा रहीं थीं
Credit: Pintrest
तुनिषा ने दुनिया को कहा अलविदा
24 दिसंबर 2002 को तुनिषा ने सेट के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था
Credit: Pintrest
शीजान खान पर शक
एक्ट्रेस की मौत के बाद तुनिषा की माँ ने शीजान खान खिलाफ तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद शीजान को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था
Credit: Pintrest
हमेशा चहकती रहती थी तुनिषा
तुनिषा शर्मा की मौत के कुछ दिन बात सेट पर पहुंची उनकी को एक्ट्रेस सपना ठाकुर ने बताया तुनिषा सेट पर हमेशा चहकती रहती थी हम लोगों ने कभी उसे उदास नहीं देखा वह ख़ुशी से नाचती गाती रहती थी