दो मुंहे बालों से कैसे पाए छुटकारा?
Shweta Bharti
14-01-2023 IST
thejbt.com
प्रोडेक्ट्स
आज के समय में केमिकल्स से बने प्रोडेक्ट्स का भारी मात्रा मे प्रयोग किया जा रहा है जिसके चलते बालों में अनेक समस्याएं आ जाती हैं
Credit: Google
हर्बल शैंपू
इस समस्या से बचने के लिए हर्बल शैंपू का प्रयोग जरूर करना चाहिए
Credit: Google
पपीते के लाभ
पपीते में मौजूद पल्प को पीस कर उसमें दही मिलाकर बालों में लगा सकते हैं
Credit: Google
मालिश
बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सिर पर तेल की मालिश रोजाना करनी चाहिए
Credit: Google
सूती तौलिए
सूती तौलिए को गर्म पानी मे डुबोकर उसे निचोड़ लें अब बालों को तौलिए की मदद से लपेट लें इसको लगातार 2 से 3 बार जरूर करें
Credit: Google
केला
केले में मौजूद पोषक तत्व बालों की समस्या को दूर करते हैं साथ ही आप केले को मैश करके बालों में लगा लें और कुछ देर बाद बालों को अच्छी तरह से धो लेना लें
Credit: Google
अंडे
आप अंडे का भी प्रयोग कर सकते हैं अंडे के पीले भाग को लगाने से बाल मजबूत होते हैं
Credit: Google
हाई प्रोटीन से युक्त मशरूम में छुपे है सेहत के कई राज़
Read More