बढ़ती सर्दियों में एड़ियों को कैसे बनाएं कोमल व मुलायम
Sagar Dwivedi
11-01-2023 IST
thejbt.com
गर्म पानी में पैरों को रखें
पैरों को साफ करने के लिए गर्म पानी में नमक डालकर 15 मिनट तक रखें
Credit: Google
एड़ियों को स्क्रब करें
अनानास के जूस में ब्राउन शुगर मिलाकर पैरों पर लगाए फिर 5 मिनट स्क्रब करने के बाद गुनगुने पानी से धो ले
Credit: Google
घी और मोम
फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए घी और मोम का उपयोग बेहद असरदार है
Credit: Google
अनानास का पेस्ट
फटी एड़ियों को कोमल बनाने के लिए अनानास के पेस्ट में शुगर और शहद मिलाकर एड़ियों के प्रभावित जगह पर लगाएं
Credit: Google
घी और हल्दी पाउडर
फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए घी में हल्दी पावडर मिलाकर लगाएं
Credit: Google
मसाज करें
पैरों में मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और त्वचा भी मुलायम रहती है। इसमें नारियल तेल या सरसो ले सकते है
Credit: Google
जानिए स्वादिष्ट इमली खाने के यह राज़
Read More