ऐसे बनाएं टेस्टी बथुआ का साग
Poonam Chaudhary
21-12-2022 IST
thejbt.com
इसके लिए जरूरी समग्री
बथुआ साग जितना आपको बनाना हो इसके अलावा 1 लहसुन 1 प्याज1 टमाटर आधा अदरक 2 साबुत लाल मिर्च मेथी सरसों जीरा तेज पत्ता हींग सौंफ हल्दी पाउडर धनिया पाउडर गरम मसाला आदि
Credit: Pintrest
साग को अच्छे से धो लें
सबसे पहले बथुआ और साग को अच्छे से धो लें उसके बाद सबको कुकर में डाल दें और उसमे थोड़ा पानी और नमक डाल कर 3 से 4 सीटी लगा दें और अच्छे से पका लें
Credit: Pintrest
साग का पेस्ट
कुकर से निकल कर साग को मिक्सी में अच्छे से उसका पेस्ट बना लें आप चाहें तो घोटे का भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इसमें समय लगेगा
Credit: Pintrest
तड़का लगाएं
साग के तड़के के लिए एक फ्राई पैन में तेल डाल कर उसमे हींग जीरा तेज पत्ता सौंफ अजमईन मैथी आदि का अच्छे से तड़का लगा लें
Credit: Pintrest
तड़के के बाद उसमे ये डालें
मसाला अच्छे से भुन जाने के बाद उसमें कटा हुआ टमाटर अदरक लहसुन और प्याज़ को अच्छे से मिलाकर पका लें और उसमे सभी मसाले अपने स्वाद के अनुसार डाल लें
Credit: Pintrest
पीसा हुआ बथुआ डाल दें
जब मसाला अच्छे से पक जाए उसके बाद उसमें पीसा हुआ बथुआ के साग को फ्राई पैन में डालें और 3 से 4 मिनट तक उसे धीमी आंच पर पकने दें
Credit: Pintrest
ऐसे करें सर्व
लीजिये आपका पोषण से भरपूर टेस्टी साग तैयार है आप चाहे तो इसको रोटी चावल बटर के साथ सर्व कर सकते है यह खाने में एकदम शानदार होता है
Credit: Pintrest
ऐसे करें सही करियर का चुनाव
Read More