शादी में हल्दी की रस्म के लिए ऐसे तैयार करें हल्दी का पेस्ट
Poonam Chaudhary
13-12-2022 IST
thejbt.com
हल्दी पेस्ट ऐसे करें तैयार
इसको बनाने के लिए आपको चाहिए बेसन गुलाबजल हल्दी पाउडर तुलसी पुदीने का पत्ते चंदन पाउडर खीरे को जूस या फिर पीसा हुआ खीरा और पानी आवश्यकता के अनुसार इन सभी को आप सही मात्रा में मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें
Credit: pintrest
हल्दी पेस्ट के लाभ
हल्दी में एंटीबायोटिक के गुण मिलते है जो हमारी बॉडी के लिए अतियंत लाभकारी है और यह स्किन को ग्लोइंग और निखारने में बहुत ही प्रभावी है इसका लेप चेहरे के दाग धब्बों को कम करने में मदद करता है
Credit: pintrest
कैसे और क्यों लगते है हल्दी पेस्ट
भारतीय मान्यताओं के अनुसार हल्दी के पीले रंग को शुभ माना है इसलिए शादियों में वर और वधु को पीले रंग के कपडे पहनाकर हल्दी की रस्म की जाती है इसके साथ ही हल्दी को पवित्र माना जाता है हल्दी की रस्म में महिलाएं वर वधु को 5 से 7 बार हल्दी को चेहरे हाथों पैरों पर लगाती है
Credit: pintrest
हल्दी के धार्मिक कारण
हल्दी नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है और तो और बुरी नज़र से भी बचाती है यह वर वधु को शादी से पहले लगाई जाती है
Credit: pintrest
हल्दी के वैज्ञानिक कारण
वैज्ञानिक कारण की माने तो प्राकृतिक चीज़े चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद है इसमें औषधीय गुण पाए जाते है यह सर दर्द और डिप्रैशन जैसी समस्या को दूर भगाता है
Credit: pintrest
हल्दी रोग के लिए उपयोगी
हल्दी का सेवन करने से शरीर में रोग से लड़ने में फायदा करता है इसको दूध में डालकर पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है यानी इम्युनिटी बढ़ती है