अपने पार्टनर को इन बेहतरीन तरीकों से कैसे करें प्रपोज


08-02-2023 IST

बीच पर प्रपोज करें

    अगर बात रोमांस की हो तो बीच प्रपोजल से ज्यादा अच्छा और कुछ हो भी नहीं सकता है यदि आपके पार्टनर को पानी पसंद है तो एक रोमांटिक बीच प्रपोजल प्लान करें अगर आप बीच तक नहीं जा सकते हैं तो अपने शहर के किसी वाटर फ्रंट पर जाकर ये प्लान जरूर करना चाहिए

Credit: google

डिनर पर करें प्रपोज

    रोमांस बहुत ही ज्यादा अहम होता है और अगर इसके साथ आपकी पसंद का खाना मिल जाए तब तो बात ही कुछ और है आपको ट्राई करना चाहिए और उसमें अपने पार्टनर को प्रपोज करना चाहिए कैंडिल लाइट डिनर आपके पार्टनर को खुश करने के लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है इसके साथ ही पार्टनर के चेहरे पर खुशी आ जाती है

Credit: google

सुबह के समय दें सरप्राइज

    सुबह के समय उठते ही यदि किसी को सरप्राइज मिले और प्रपोज किया जाए तो इससे बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता है पार्टनर को अंगूठी देकर सरप्राइज किया जा सकता है और उसके बाद आप पूरा दिन उसके हिसाब से ही प्लान कर सकते हैं

Credit: google

आर्ट के जरिए प्रपोज

    यदि आप किसी भी कारण से अपने पार्टनर को प्रपोज नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे स्थिति में आप आर्ट के जरिए आप अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकत हैं

Credit: google

पहली डेट की जगह पर करें प्रपोज

    यदि आपके रिलेशनशिप को काफी समय हो गया है तो अपने पार्टनर को ऐसी जगह लेकर जहां आप पहली बार डेट के लिए गएं थे

Credit: google

नए अंदाज में प्रपोज करें

    इस दिन पूरी दुनिया प्रपोज डे के दिन प्रपोजल भेज रही है साथ ही यह अंदाज काफी पुराना भी हो चुका है आप अपने पार्टनर को कुछ हटके प्रपोज करें किसी ऐसे दिन को खास बनाएं जो हमेशा के लिए यादगार बन जाएं

Credit: google

परिवार के लोगों को करें प्रपोजल में शामिल

    कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने परिवार के सदस्यों को देखकर खुश हो जाते हैं साथ ही प्रपोज करने के लिए यह तरीका सबसे अच्छा माना जाता है

Credit: google

सर्दियों में शकरकंद खाने से होते है यह लाजवाब फायदे