यदि आप भी है मांगलिक तो विवाह के पूर्व करें ये उपाय
Shweta Bharti
10-02-2023 IST
thejbt.com
कुंभ विवाह करें
यदि जो व्यक्ति इस दोष का सामना कर रहा है उसे कुंभ विवाह करने बाद घढ़े को फोड़ देना चाहिए ऐसा करने से उस व्यक्ति का दोष दूर होने लगेगा
Credit: google
भात पूजन
उज्जैन के मंगलनाथ नामक स्थान पर भात पूजन किया जाता है यह ऐसा स्थान है जहां पर मांगलिक दोष के कार्य किए जाते हैं
Credit: google
नीम का पेड़ लगाएं
जिस व्यक्ति को यह दोष होता है उसे किसी सुरक्षित स्थान पर नीम का पेड़ लगाना चाहिए साथ ही उसकी 43 दिन तक अच्छे से देखरेख करनी चाहिए
Credit: google
सफेद सुरमा लगाएं
माना जाता है कि जो व्यक्ति इस दोष के प्रकोप में होता है उसे आंखों में 43 दिन तक सफदे सुरमा लगाना चाहिए
Credit: google
क्रोध करना छोड़ दें
मांगलिक दोष वाले व्यक्ति को ये ध्यान रखना चाहिए कि अपने क्रोध पर काबू रखे और न ही किसी का भी खुद से बड़े व्यक्ति का अपमान करें
Credit: google
गुड़ खिलाएं
यदि आपको किसी भी प्रकार की स्वास्थ समस्या नहीं है तो लोगों को गुड़ खिलाएं साथ ही खुद भी खाना न भूले
Credit: google
मांस खाना छोड़ दें
जिन लोगों को यह दोष होता है उसे विवाह से पहले ही मांस –मछली खाना छोड़ना होगा।
Credit: google
Vastu Tips: सुपारी के ये टोटके आपको करियर में दिलाएंगे बेशुमार सफलता, परेशानियों करेंगे दूर
Read More