मथुरा में घूमने जा रहे है तो ज़रूर देखें यह जगहें
कृष्ण जन्मभूमि प्रेम मंदिर
इस मंदिर को Temples of God Love भी कहा जाता है इस मंदिर को बनने में 10 से 12 साल का समय लगा यह मंदिर पूजा अर्चना से ज्यादा अपनी खूबसूरती नकाशी फाउमटिंग शो और सुंदर झांकियों की वजह से प्रसिद्ध है यहाँ का रात का दृश्य मन मोह लेने वाला होता है
Credit: pintrest
कंस किला
माना जाता है की कंस किला 400 से 500 साल पुराना है यह कंस का महल माना जाता है और इसका इतिहास महाभारत काल से भी पुराना है यहाँ की कोई एंट्री फीस नहीं लगती
Credit: pintrest
कुसुम सरोवर
यह स्थल राधा रानी और श्रीकृष्ण के साथ बिताए चंचल पलों का साक्षी है यह सुंदर वास्तुकला को प्रदर्शित करता है इसकी कोई एंट्री फीस नहीं हैं और यह 24 घंटे खुला रहता है
Credit: pintrest
द्वारकाधीश मंदिर
श्रीकृष्ण के अनेक रुपों में से एक रुप यह है यह मथुरा का सबसे सुंदर और अत्यधिक देखे जाने वाला मंदिरों में से एक है यह अपनी बहतरीन कलाकृतियों और राजस्थानी वास्तुकला के लिए जाना जाता है यहाँ तुलसी विवाह हिंडोला उत्सव और झुलम यात्रा बहुत धूम धाम से मनाई जाती है
Credit: pintrest
निधि वन
यह एक रहस्यमय जगहों में से एक है कहा जाता है की आज भी श्रीकृष्ण और राधा रानी रोज निधि वन आते है और रात को रासलीला करता है यह भी कहा जाता है की निधि वन के तुलसी के पेड़ जो 5 से 6 फीट तक ऊँचे हैं श्रीकृष्ण के समय से यहाँ मौजूद हैं और यह रासलीला के समय यह गोपीयाँ बन जाती हैं
Credit: pintrest
गीता मंदिर
यह लक्ष्मी नारायण भगवान जो विष्णुजी का अवतार है उनको समर्पित है। यहाँ की खूबसूरत नक्काशी आपका मन मोह लेगी
Credit: pintrest
राधा रमन मंदिर
यह आधुनिक काल का हिंदु मंदिर है जो राधा रानी और श्रीकृष्ण को समर्पित है ऐसा माना जाता है की गोस्वामी जी की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान श्रीकृष्ण जी ने छोटे रुप में यहाँ प्रकट हुए थे जिन्हें शालीग्राम का नाम से भी जाता है यहाँ माँगी हुई हर इच्छा पूरी होती है
Credit: pintrest
भारत के 7 खूबसूरत महल