Vastu Tips: दीपक जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, होगी हर इच्छा पूरी
Dheeraj Dwivedi
25-01-2023 IST
thejbt.com
दिशा का रखें ध्यान
दीपक गलत दिशा में रखने से धन हानि झेलनी पड़ सकती है। मंदिर के पास दीपक जलाने के लिए पश्चिम दिशा का ध्यान रखना चाहिए।
Credit: Google
ऐसे दीपक का न करें इस्तेमाल
दीपक खंडित नहीं होना चाहिए। टूटा हुआ दीपक घर में नकारात्मकता का संकेत देता है। ऐसे दीपक से मां लक्ष्मी नाराज होती है।
Credit: Google
दीपक जलाने का फल
घी और तेल का दीपक भगवान को समर्पित करके इच्छाओं की पूर्ति के लिए जलाया जाता है। ऐसे दीपक जलाने से लाभ जरूर मिलता है।
Credit: Google
दीपक जलाने के नियम
भगवान के दाहिनी ओर होने पर घी का दीपक जलाएं और बायीं ओर होने पर तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है।
Credit: Google
दीपक में लगाएं ऐसी बत्ती
घी के दीपक में फूल बत्ती और तेल के दीपक में लंबी बत्ती का इस्तेमाल करें। दीपक की बत्ती रुई की होना शुभ माना जाता है।
Credit: Google
कहां रखें दीपक की बत्ती
दीपक की बत्ती भगवान की तस्वीर के सामने होनी चाहिए। इससे सारी मनोकामनाएं जल्दी पूरी हो जाती है।
Credit: Google
बत्ती की दिशा का रखें ध्यान
ज्योतिष शास्त्र में हमेशा सीधी बत्तियों का इस्तेमाल करना ही बेहतर होता है। दीपक की बत्ती की दिशा दक्षिण की तरफ न रखें।
Credit: Google
भूलकर भी न करें गुरुवार को ये काम वरना पछताएंगे आप
Read More