जेना ओटेर्गा ने इस सीरीज के लिए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये ऑडिशन दिया क्योंकि वह उस समय नूज़ीलैण्ड के अंदर अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहीं थीं जेना ओटेर्गाइस ऑडिशन के दौरान फेक ब्लड से पूरी तरह कवर्ड थीं
Credit: Pintrest
जेना ओटेर्गा ने ली कई classes
जेना ओटेर्गा ने कई क्लासेज भी ली जिसमें सेलो फैंसिंग आर्चरी जर्मन भाषा के लेशन्स जिसकी ट्रेनिंग शूटिंग से 2 महीने पहले से ही शुरू कर दी थी
Credit: Pintrest
वेडनेसडे रूममेट एनिड
वेडनेसडे की रूममेट एनिड का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एमा माइयर्स ने भी अपने किरदार को अच्छे से समझने के लिए इस सीरीज के क्रेटर्स द्वारा बनाई गयी 4 घंटे की एक बूटकैंप क्लास ज्वाइन की थी जिसमें उनको wolf के behaivor के बारे में समझाया गया था
Credit: Pintrest
थिंग the Hand
क्या आपको यह मालूम था की यह पूरा का पूरा हाथ असली था जिसका पूरा श्रय जाता है विक्टर डोरोबांटू को यह अपने हाथ के साथ इतने अच्छे से एक्ट करने में इतने परफेक्ट इसलिए थे क्योक़ि यह एक मैजिशियन हैं
Credit: Pintrest
फ़िल्मी लोकेशन
इस फिल्म की शूटिंग रोमेनिया के सदन कार्पेथियन बुस्तेनी में की गयी हैं केन्टोकुजीनो कैसल को नेवेरमोर अकादमी के तरह इस्तेमाल किया गया है
Credit: Pintrest
wednesday आइकोनिक डांस
आपको बता दें की इस सीरीज का एपिसोड 4 के जेना ओटेर्गा के आइकोनिक डांस जिसके सभी दीवाने हो गए थे उसको खुद जेना ओटेर्गा ने ही कोरियोग्राफ किया था
Credit: Pintrest
uncle Fester
वेडनेसडे सीरीज के क्लाइमेक्स दौरान वेडनेसडे एडम्स के अंकल Fester की भूमिका निभाने वाले एक्टर फ्रेड आरमीसन जिन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए सच में अपने सिर को शेव कर लिया था