जानिए लाल और काली चीटियों से कैसे छुटकारा पाएं


10-02-2023 IST

काली चीटियों से छुटकारा भोजन बाहर न छोड़े

    कुछ लोग ऐसे होते हैं जो भोजन करने के बाद उसे ढककर नहीं रखते हैं जिसके कारण वहां पर चीटियां आ जाती है और भोजन को दूषित कर देती हैं

Credit: google

कोई भी स्थान नम न छोड़े

    अपने घर के किसी भी प्रकार के स्थान को नम न छोड़े यदि आप स स्थान को नम छोड़ते हैं तो ऐसे स्थिति में चीटियां घर में प्रवेश कर सकती हैं

Credit: google

नीलगिरी का प्रयोग

    जो व्यक्ति चीटियों से परेशान रहते हैं वह नीलगिरी या पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे किसी भी प्रकार से छुटकारा पाया जा सकता है

Credit: google

जानिए लाल चीटियों से कैसे छुटकारा पाएं सिरका और पानी

    यदि आप लाल चीटियों से काफी परेशान रहते है तो ऐसे स्थिति में सिरका और पानी का मिश्रण आपके लिए मददगार साबित हो सकता है

Credit: google

पुदीने का तेल

    घर में लाल चीटियां निकलने पर पुदीने का तेल भी प्रयोग किया जा सकता है इससे लाल चीटियां जल्दी भाग जाती है

Credit: google

स्प्रे करें

    चीटीयों के निकलते समय आप स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह चीटियों को रोकने में काफी मददगार है

Credit: google

कोई भी चीज मीठी बाहर न छोड़े

    मिठाई जैसी चीजों को प्रयोग करने के बाद उन्हें उस स्थान से हटा दें।क्योंकि मीठी चीजों के देखकर चीटियां तेजी से आ जाती है

Credit: google

जानिए हनुमान जी को कैसे करें प्रसन्न