जानिए किस दिशा में वस्तुएं रखने से मिलेंगे आपको अनेक फायदे


08-02-2023 IST

उत्तर दिशा

    कहा जाता है कि इस दिशा के देवता कुबेर और ग्रह स्वामी बुध है।यह माता का स्थान होता है और यह दिशा खाली ही रहनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी वस्तु न रखें

Credit: google

ईशान कोण

    इस दिशा में जल और भगवान शिव का वास होता है साथ ही गुरु ग्रह को इस दिशा का स्वामी माना जाता है

Credit: google

पूर्व दिशा

    इस दिशा में स्वामी सूर्य देव साथ ही इंद्र देव भी होते हैं शास्त्रों के अनुसार यह दिशा खुली ही रहनी चाहिए

Credit: google

आग्नेय कोण

    यह दिशा अग्नि और मंगल का स्थान माना जाता है साथ ही शुक्र ग्रह को स्वामी माना जाता है

Credit: google

दक्षिण दिशा

    इस दिशा में काल पुरुष का बायां सीना किडनी बाया फेफड़ा आतें हैं एवं कुंडली का दशम घर है यम के आधिपत्य एवं मंगल ग्रह के पराक्रम वाली दक्षिण दिशा पृथ्वी तत्व की प्रधानता वाली दिशा मानी जाती है

Credit: google

प्रतिमा

    उत्तर –पूर्व दिशा में मां सरस्वती साथ ही गणेश जी की प्रतिमा आवश्य लगाएं ऐसा करना शुभ होता है

Credit: google

दक्षिण–पूर्व दिशा

    इस दिशा में कक्ष की व्यवस्था भूलकर भी नहीं करनी चाहिए यह काफी अशुभ होता है ऐसा करने से घर की शांति दूर हो जाती है

Credit: google

Supari Ke Upay: अमीर और सफल बना देंगे सुपारी के ये कारगर उपाय