जानिए नींद न आने के सबसे बड़े कारण और उपाय


04-02-2023 IST

तनाव

    काफी लोग ऐसे होते हैं जो तनाव की जिंदगी जीते हैं साथ ही किसी भी बात को सोचने में अधिक समय लगा देते हैं जिसके कारण न उन्हें खाना खाने का मन करता है और न ही रात को नींद आती है

Credit: google

अधिक थकान

    जब शरीर में किसी भी प्रकार कार्य करने के बाद अधिक थकान होने लगती है तो आप रात के समय में इधर-उधर करवटें बदलते रहते हैं जिसके कारण आपको नींद नहीं आती है

Credit: google

शारीरिक दर्द

    जब किसी व्यक्ति को जोड़ो में दर्द या शरीर के किसी भी अंग में दर्द होता हैं तो उस स्थिति में लोगों को नींद नहीं आती है

Credit: google

नींद आने के लिए करें ये उपाय

    जिन व्यक्तियों को नींद न आने की समस्या होती है ऐसे लोगों को सूर्य नमस्कार कम से कम 12 बार करना चाहिए

Credit: google

दिन में सोना छोड़ दें

    काफी लोग ऐसे होते हैं जो दिन में बार- बार सोते ही रहते हैं जिसके कारण उन्हें रात को नींद नहीं आती है

Credit: google

समय पर सोना

    अधिक लोगों की आदत होती है कि वह रात को समय पर नहीं सोते हैं जिसके कारण उनकी नींद का समय बदलता रहता हैं

Credit: google

हल्का भोजन

    भोजन करते समय ध्यान रखना चाहिए कि हल्का खाना ही रात के समय खाना चाहिए साथ ही खाना खाने के बाद कुछ देर घूम लेना चाहिए

Credit: google

पैरों की दिशा

    कुछ लोग होते हैं जिनकी आदत होती हैं कि वह दक्षिण की दिशा की ओर ही पैर रखकर सोना पसंद करते हैं पैर रखने के दिशा को बदलना चाहिए

Credit: google

ये है सबसे ताकतवर जूस आज से ही शुरू करें पीना