जानिए बुधवार को व्रत करने के नियम
Shweta Bharti
28-12-2022 IST
thejbt.com
कब करें व्रत
बुधवार के व्रत को लगातार 7 बुधवार तक करना चाहिए इसकी शुरूआत शुक्ल पक्ष के माह से शुरू कर देनी चाहिए
Credit: Google
मूर्ति की स्थापना
बुधवार को पूजा करने से पहले स्नान जरूर करें साथ ही तांबे के पात्र में भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करनी चाहिए
Credit: Google
दिशा
पूजा करते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना बेहद जरूरी होता है इसके अलावा आप उत्तर दिशा की ओर भी मुख कर सकते हैं
Credit: Google
नमक
जो लोग बुधवार का व्रत करते आ रहे हैं उन्हें नमक का सेवन नहीं करना चाहिए
Credit: Google
क्या करें अर्पित
पूजा के समय भगवान को मोदन अर्पित करना चाहिए साथ ही मन ही मन उनका सच्चे मन से ध्यान करना चाहिए
Credit: Google
भोग
बुधवार के दिन गणेश जी को घी और गुड़ का भोग लगाना बेहद जरूरी होता है साथ ही इस भोग को गाय को भी खिलाना चाहिए
Credit: Google
किस रंग के पहने वस्त्र
बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्रों को धारण करना काफी शुभ होता है किसी अन्य रंग का प्रयोग न करें
Credit: Google
मंत्र का जाप
बुधवार की पूजा के समय श्री गणेश जी का जाप ॐ गं गणपतये नमः कम से कम 108 बार करें ऐसा करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं
Credit: Google
सुबह उठते ही धरती मां को करें स्पर्श, मिलेगा आशीर्वाद
Read More