नीबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है इसके अलावा इसमें और भी कई विटामिन्स पाए जाते है विटामिन बी 6 फोलेट और विटामिन E की कुछ मात्रा पाई जाती है जो कब्ज पेट में दर्द जैसी पाचन से जुडी परेशानियों को ठीक कर पाचन क्रिया को स्वस्थ बनाता है
Credit: Pintrest
वजन को करें कम
रोज़ाना सुबह वर्कआउट के बाद नीबू का पानी पीने से लाभ मिलता है आप इसको शहद और गर्म पानी में मिला कर भी पी सकते है इससे ज़्यादा अच्छा परिणाम मिलेगा
Credit: Pintrest
किडनी स्टोन
आम तौर पर किडनी स्टोन निकल जाता है लेकिन अक्सर स्टोन यूरीन के बहाव को ब्लॉक करने जैसी समस्या सामने आ जाती है ऐसे में डॉक्टर्स भी नीबू पानी पीने की सलाह देते है इससे शरीर रिहइड्रेट होता है और यूरीन को पतला रखने में मदद करता है
Credit: Pintrest
शुगर
नीबू शुगर के मरीजों के लिए बेहतर ड्रिंक का विकल्प है इससे हाई लेवल शुगर कण्ट्रोल में रहता है जो शुगर के मरीज अपना वजन कम करना चाहते है उनके लिए यह बेहतर विकल्प है
Credit: Pintrest
बुखार में लाभकारी
जो व्यक्ति जुखाम और बुखार से पीड़ित है उनके लिए नीबू बेहतर इलाज है ऐसे में यदि नीबू का सेवन किया जाये तो यह हमारे शरीर में पसीना लेन का कार्य करता है जिससे बुखार में राहत मिलती है
Credit: Pintrest
स्किन को बनाये ग्लोइंग
इसके रस में नेचुरल एंटीसेप्टिक दवा है जो हमारी स्किन के लिए अतियंत लाभकारी है इसमें भरपूर मात्रा में मौजूद विटामिन सी स्किन के दाग धब्बों की समस्या को दूर करता है और ग्लोइंग और खूबसूरत बनाता है
Credit: Pintrest
कर्नाटक की इन खूबसूरत जगहों पर करें विजिट, दिल हो जाएगा गार्डन गार्डन