जानिए स्वादिष्ट इमली खाने के यह राज़


27-01-2023 IST

पोषक तत्व

    इमली में एंटी ऑक्सीडेंट phytochemicals फाइटोकेमिकल्स और कई विटामिन्स जैसे विटामिन A C B6 E K और साथ ही मैग्निसियम कैल्शियम फास्फोरस प्रोटीन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं

Credit: Pintrest

बालों को करे मजबूत

    यदि आपको बाल झड़ने की समस्या है तो ऐसी स्थिति में आप इमली का सेवन करें यह बालों से जुडी हर प्रकार की परेशानी को ठीक करता है यह एक शानदार घरेलु उपाय है इसके नियमित सेवन से आपके बाल झड़ना बिलकुल बंद हो जायेंगे

Credit: Pintrest

हर्ट

    यह हर्ट की बिमारियों के खतरे को कम करने में काफी मदद करती है यह केलोस्ट्रॉल को ठीक करता है क्योंकि यह पॉलीफेनोल्स और फ्लेवोनोइड्स के गुणों से भरपूर होता है

Credit: Pintrest

स्किन को बनाये ग्लोइंग

    इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट फ्लेवोनोइड्स और विटामिन C और A स्किन को चमकदार बनता है इसका नियमित रूप से सेवन करने से शरीर को भी बहुत लाभ मिलता है इमली आपकी स्किन को एक हेल्थी शाइन देती है आप इसका फेस पैक बनाकर भी चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं

Credit: Pintrest

इन रोगों से मिलता है छुटकारा

    आप इमली के सेवन से मोटापे से छुटकारा पा सकते है वहीँ इसके आलावा आप कैंसर जैसे घटक बीमारी से भी बच सकते है इसके नियमित सेवन से आप को कभी भी ब्लड शुगर जैसी समस्या नहीं होगी

Credit: Pintrest

अधिक सेवन से क्या होता है

    आपको बता दे इसके अधिक सेवन से गले में दर्द दांत खट्टे होना पेट में दर्द एलर्जी और सीने में दर्द जैसी समस्या हो सकती है

Credit: Pintrest

अपनी डाइट में कटहल को करें शामिल जानें इसके फायदे