यदि आप पूजा करने किसी भी मंदिर जा रहें हैं तो ऐसे में आपके हाथ से पूजा की थाली नीचे जमीन पर गिरती है तो समझ जाएं कि घर में कुछ अशुभ होने वाला है
Credit: google
घी गिरना
यदि आपके किसी भी बर्तन में घी रखा है और वह आप से अचानक से गिर जाता है तो समझ जाएं कि आपका बुरा वक्त शुरू हो चुका है
Credit: google
खाना कड़वा निकलना
यदि आप भोजन करने जा रहे हैं ऐसी स्थिति में पहला कौर खाते समय कड़वा लगने लगे तो आपका समय खराब चल रहा है
Credit: google
रास्ते में लड़ाई देकना
यदि आप ऑफिस या किसी भी कार्य को करने के लिए घर से बाहर जाते हैं तो रास्ते में कुछ लोग बार-बार लड़ाई करते हुए दिखे तो यह अशुभ होता है
Credit: google
चाकू का गिरना
चाकू के बिना तो रसोई ही अधुरी है क्योंकि चाकू रसोई में अन्य प्रकार की चीजे काटने में मदद करता है साथ ही जब खाने की टेबल पर चाकू क्रॉस करके रखा जाएं तो यह अशुभ माना जाता है
Credit: google
कुत्ते का रोना
वैसे तो अधिक घरों में कुत्ते को पाला जाता है यदि आप के सामने खाना खाते समय कोई कुत्ता रो दें तो समझ जाएं कि बुरा समय शुरू होने वाला है
Credit: google
आर्थिक तंगी
माना जाता है कि जब बुरा समय आने वाला होता है तो घर में आर्थिक तंगी आने लगती है इसका अर्थ होता है कि किसी भी पुरानी बीमारी का आना इसके अलावा किसी भी प्रकार के मामलें में फंस जाना ये सभी चीजें बुरा समय आने की ओर इशारा करती हैं
Credit: google
तुलसी के पौधे को हरा-भरा बनाए रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, कभी नही सूखेगा पौधा