बुरा समय आने से पहले जान लें ये संकेत


09-02-2023 IST

पूजा की थाली गिरना

    यदि आप पूजा करने किसी भी मंदिर जा रहें हैं तो ऐसे में आपके हाथ से पूजा की थाली नीचे जमीन पर गिरती है तो समझ जाएं कि घर में कुछ अशुभ होने वाला है

Credit: google

घी गिरना

    यदि आपके किसी भी बर्तन में घी रखा है और वह आप से अचानक से गिर जाता है तो समझ जाएं कि आपका बुरा वक्त शुरू हो चुका है

Credit: google

खाना कड़वा निकलना

    यदि आप भोजन करने जा रहे हैं ऐसी स्थिति में पहला कौर खाते समय कड़वा लगने लगे तो आपका समय खराब चल रहा है

Credit: google

रास्ते में लड़ाई देकना

    यदि आप ऑफिस या किसी भी कार्य को करने के लिए घर से बाहर जाते हैं तो रास्ते में कुछ लोग बार-बार लड़ाई करते हुए दिखे तो यह अशुभ होता है

Credit: google

चाकू का गिरना

    चाकू के बिना तो रसोई ही अधुरी है क्योंकि चाकू रसोई में अन्य प्रकार की चीजे काटने में मदद करता है साथ ही जब खाने की टेबल पर चाकू क्रॉस करके रखा जाएं तो यह अशुभ माना जाता है

Credit: google

कुत्ते का रोना

    वैसे तो अधिक घरों में कुत्ते को पाला जाता है यदि आप के सामने खाना खाते समय कोई कुत्ता रो दें तो समझ जाएं कि बुरा समय शुरू होने वाला है

Credit: google

आर्थिक तंगी

    माना जाता है कि जब बुरा समय आने वाला होता है तो घर में आर्थिक तंगी आने लगती है इसका अर्थ होता है कि किसी भी पुरानी बीमारी का आना इसके अलावा किसी भी प्रकार के मामलें में फंस जाना ये सभी चीजें बुरा समय आने की ओर इशारा करती हैं

Credit: google

तुलसी के पौधे को हरा-भरा बनाए रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, कभी नही सूखेगा पौधा