जानिए रुद्राक्ष धारण करने से क्या होता है


27-01-2023 IST

एक मुखी रुद्राक्ष

    इस रुद्राक्ष को भगवान शिव का रूप माना जाता है ऐसा कहा जाता है जिस जगह पर भी इस रुद्राक्ष की पूजा की जाती है वहां माता लक्ष्मी वास हमेशा बना रहता है

Credit: Pintrest

दो मुखी रुद्राक्ष

    इस रुद्राक्ष को देवेश्वर रुद्राक्ष के नाम से जाना जाता है बता दें शिव पुराण के अनुसार यह माना गया है जो भी इस रुद्राक्ष को धारण करता है उसकी हर इच्छा पूरी होती है साथ ही इस रुद्राक्ष को सही तरीके से धारण करने का मंत्र है ॐ नमः

Credit: Pintrest

तीन मुखी रुद्राक्ष

    शिव पुराण के अनुसार ऐसा माना जाता है इस रुद्राक्ष को धारण करने से किसी भी क्षेत्र से निराशा हाथ नहीं लगती यह विद्या प्राप्ति के लिए भी बहुत चमत्कारी है इस रुद्राक्ष को धारण करने का सही मूल मंत्र है ॐ क्लीं नम:

Credit: Pintrest

चार मुखी रुद्राक्ष

    शिव पुराण के अनुसार चार मुखी रुद्राक्ष भ्रमा का स्वरूप होता है इसके धारण करने से धन मोक्ष काम शांति आदि की प्राप्ति होती है इसको धारण करने से मंत्र ॐ ह्रीं नम: है

Credit: Pintrest

पांच मुखी रुद्राक्ष

    यह रुद्राक्ष कलागिन रूद्र स्वरूप होता है यह सब असंभव चीज़ करने में सक्षम होता है इसे धारण करने से मानसिक विकास होता है जो स्वस्थ के लिए अतियंत लाभकारी है इसको धारण करने का मूल मंत्र ॐ ह्रीं नम: है

Credit: Pintrest

छः मुखी रुद्राक्ष

    इस रुद्राक्ष को भगवान कार्तिके का स्वरूप माना गया है जो भी इस रुद्राक्ष को धारण करता है उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं इसको धारण करने का मंत्र ॐ ह्रीं हुं नम: है

Credit: Pintrest

सात मुखी रुद्राक्ष

    यह अन्नंद नाम से प्रसिद्ध है कहते है गरीब भी इस रुद्राक्ष को विधि पूर्वक पहने तो वह भी धनवान बन सकता है इसका मूल मंत्र है ॐ ह्रीं नम:

Credit: Pintrest

आठ मुखी रुद्राक्ष

    यह अष्ठपूर्ती भैरव स्वरुप है इसको धारण करने वाला पूर्ण आयु हो जाता है और अकाल मृत्यु के भय से मुक्ती मेिलती है इसको धारण करने का मूल मंत्र है ॐ हुं नम:

Credit: Pintrest

जानिए भगवान शिव को अधिक क्या प्रिय है