जानें क्या है कान की बीमारी टिनिटस के लक्षण वजह और इलाज
Poonam Chaudhary
13-12-2022 IST
thejbt.com
क्या है टिनिटस
यह कान से जुडी एक ऐसी समस्या है इससे ग्रस्त रोगी को कान के अंदर से सीटी या भिनभिनाने जैसी आवाज़े सुनाई देती है इस बीमारी में सुनने की क्षमता कम हो जाती है और सोने में परेशानी होती है
Credit: pintrest
क्या है टिनिटस की वजह
कान में बहरापन कान में संक्रमण होना या कान में किसी तरल पदार्थ मैल गंदगी के कारण ब्लॉकेज होने से या कान में हड्डी बढ़ने से होती है यह गर्दन की चोंट कैंसर और एंटी- डिप्रेसेंट एंटी - इंफ्लेमेटरी जैसी दवाओं के सेवन से यह बीमारी बढ़ सकती है
Credit: pintrest
इसके लक्षण
इसके शुरुआती लक्षण में कानों में सीटी और भिनभिनाने की आवाज़ आने लगती है जो बीच बीच में रुकती है इसके अलावा गरजना फुरफुराहट जैसी आवाज़े भी आती हैं और दर्द भी महसूस होता है
Credit: pintrest
जाने इसका इलाज
इस बीमारी का इलाज़ डॉक्टर्स मरीज की स्थिती के आधार पर करते है पहले वह जाँच करके यह देखते हैं मरीज की सुनने की क्षमता कितनी है इसको ऑडियोमेटी कहते है
Credit: pintrest
कैसे करें टिनिटस की रोकथाम
इसको रोकने के लिए अपनी सुनने की शक्ति को सुरक्षित करें इसके लिए कानों में रुई रखें ताकि तेज़ आवाज से कानों को बचाया जा सके हो सके हैडफ़ोन का कम इस्तेमाल करें यदि कर भी रहे है तो कम आवाज में ही सुने
Credit: pintrest
कितने दिनों में होता है ठीक
इसका उपचार करीबन 6 से 8 महीनों तक चलता है जिसके इलाज के बाद यह बीमारी दोबारा नहीं होती इसका सम्पूर्ण उपचार मौजूद है
Credit: pintrest
Health Tips: सर्दियों में खाएं ये सुपरफूड्स, 1 हफ्ते में होगा वजन कम