जानिए रात में सोने से पहले क्या करना चाहिए


12-02-2023 IST

आरामदायक बिस्तर

    जिस बिस्तर पर हम सोते हैं यदि वह बिस्तर हमारे मन पसंद का न हो तो नींद नहीं आती है साथ ही बिस्तर मुलायम और आरामदायक होना बेहद जरूरी होता है जिसके कारण व्यक्ति को भरपूर नींद आ सके

Credit: google

कपूर जलाएं

    रात में सोने से पहले कर्पूर जलाना चाहिए इससे रात में बहुत अच्छी नींद आती है और सभी तरह के तनाव भी ख़त्म हो जाते हैं

Credit: google

अच्छी बातों को सोचे

    रात में सोने से पहले हमें उन बातों को जरूर सोचना चाहिए जो हम अपने जीवन में करना चाहते हैं ऐसा करने से हम जो सोचते हैं वह पूरा होता है

Credit: google

पैरों की दिशा

    सोते समय पैर की दिशा पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए दरवाजे की तरफ पैर करके नहीं सोना चाहिए ऐसा करने से सेहत और समृद्धि की हानि होती है

Credit: google

गंदे घर में न सोएं

    कभी भी अधोमुख होकर दूसरे के बिस्तर पर गंदे घर में टूटे हुए खाट पर भी नहीं सोना चाहिए

Credit: google

हल्का भोजन करें

    रात में सोने से 2 घंटे पहले खाना खा लेना चाहिए और रात में सादा और हल्का भोजन ही करना चाहिए

Credit: google

वज्रासन करें

    रात में अच्छी नींद के लिए खाने के बाद वज्रासन उसके बाद भ्रामरी प्राणायाम और अंत में शवासन करते हुए सो जाना चाहिए

Credit: google

देश में मकर संक्रांति की धूम