जानिए कब होता है घर में मां लक्ष्मी का आगमन


27-01-2023 IST

काली चीटियां

    काली चीटियों का निकलना घर में काफी शुभ माना जाता है इसके अलावा कहा जाता है कि यदि आपको अपने घर में काली चीटियां नजर आएं तो समझ जाएं कि धन आने वाला है

Credit: google

तुलसी का पौधा

    यदि आपके घर में तुलसी का पौधा अचानक से हरा–भरा हो जाएं तो समझ जाएं कि आपके घर में माता लक्ष्मी प्रवेश कर चुकी हैं जो कि आपने साथ धन को लेकर आती हैं

Credit: google

सपने में सफेद हाथी और सफेद सांप देखना

    सपने तो सभी लोग रातों में सोते समय देखते ही है लेकिन यदि आप बार-बार सफेद हाथी या सफेद सांप देखते हैं तो यह काफी शुभ माना जाता है कहा जाता है कि इन सभी चीजों के देखने से घर में धन की बरकत होती है

Credit: google

चिड़िया का घोंसला

    वैसे तो सभी लोग जानवरों और पक्षियों को पालते हैं लेकिन क्या जानते है कि यदि आपके घर के किसी भी कोने में चिड़िया अपना घोंसला बना ले तो समझ लीजिए अपके घर धन आने वाला है

Credit: google

किसी महिला को झाड़ु लगाते हुएं देखना

    यदि आप सुबह-सुबह किसी काम के लिए जाते हैं और किसी दूसरे व्यक्ति को झाड़ु लगाते हुएं देखते हैं तो यह काफी शुभ माना जाता है

Credit: google

हाथ में खुजली होना

    यदि आप के दाहिने हाथ में लगातार खुजली हो रही हैं तो कही से धन आने के संकेत होते हैं

Credit: google

शंख की आवाज

    सुबह के समय उठते ही यदि आपको शंख की आवाज सुनाई देती हैं तो यह काफी शुभ होता है इससे धन आने के संकेत होते हैं

Credit: google

जानिए कब होता है घर में मां लक्ष्मी का आगमन