जानिए रात के समय तुलसी के पत्तों को क्यों नहीं तोड़ना चाहिए ?


31-01-2023 IST

जानिए कब न तोड़े तुलसी का पौधा

    तुलसी के पौधे को चंद्र ग्रह और सूर्य ग्रहण के दिन बिल्कुल नहीं तोड़ने चाहिए इसके अलावा कहा जाता है कि तुलसी के पत्तों को नाखूनों की मदद से नहीं तोड़ना चाहिए

Credit: google

भगवान विष्णु

    भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते अधिक प्रिय है इसीलिए ध्यान रखें कि पत्तों तोड़ते से पहले स्नान कर लें उसके बाद छूना चाहिए

Credit: google

पवित्र स्थान

    यदि आपका तुलसी का पौधा सूख गया है तो उसे फैकने की वजह किसी पवित्र स्थान पर प्रवाहित कर दें

Credit: google

न छूएं गंदे हाथों से तुलसी

    तुलसी के पौधे को कभी भी गंदे हाथों से नहीं छूना चाहिए जो व्यक्ति ऐसा करते हैं उनसे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं

Credit: google

रविवार को न तोड़े पत्ते

    काफी लोग होते हैं जो रविवार के दिन तुलसी के पत्तों को तोड़ते हैं ऐसा करना अशुभ माना जाता है

Credit: google

नाखूनों का प्रयोग न करें

    यदि आपको तुलसी पौधा तोड़ना हैं तो समय से तोड़े साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि उंगलियों की सहायता से ही तोड़े नाखूनों का प्रयोग भूलकर भी न करें

Credit: google

शाम को भूलकर भी न तोड़े

    तुलसी के पौधे की पत्तियों को शाम के समय भूलकर भी नहीं तोड़ना चाहिए ऐसा करने से माता लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं

Credit: google

छत्तीसगढ़ के इन प्रसिद्ध मंदिरों के करें दर्शन, हो जाती हैं सभी मनोकामनाएं पूरी