जानिए रोज़ क्यों करना चाहिए च्यवनप्राश का सेवन


28-01-2023 IST

च्यवनप्राश में मौजूद गुण

    च्यवनप्राश एक आयुर्वेदिक ओषधि है इसमें आंवला वसका अश्वगंधा तुलसी लौंग नीम केसर पिप्पली घी शहद इलायची आदि जैसे कई नेचुरल हर्ब्स पाए जाते हैं

Credit: Pintrest

हर्ट को रखे स्वस्थ

    एक शोध के अनुसार यह पाया गया की यह दिल को मजबूत बनाये रखने में मदद करता है और साथ ही दिल से जुडी बिमारियों के खतरे को कम करता है यह हार्ट अटैक जैसी समस्या को भी कम करता है

Credit: Pintrest

बालों को रखे स्वस्थ

    इसमें आंवला के गुण मौजूद हैं इसके सेवन से बालों में एक नेचुरल शाइन आती है वही साथ ही यह बालों के झड़ने और टूटने की समस्या को भी दूर करता है

Credit: Pintrest

खासी और जुखाम में लाभकारी

    इसके सेवन से सर्दी खासी जैसी समस्या दूर होती है इसमें शहद होता है जो सर्दी और खासी की परेशानी से छुटकारा दिलाता है

Credit: Pintrest

च्यवनप्राश का सेवन कब न करें

    जानकारी के लिए बता दें च्यवनप्राश को पचाना मुश्किल होता है यदि आपको पेट दर्द से जुडी कोई समस्या है तो इसका सेवन करने से बचे

Credit: Pintrest

च्यवनप्राश सेवन करने का सही तरीका

    च्यवनप्राशको रोज़ाना सुबह खाली पेट सेवन करने से स्वस्थ को कई लाभ मिलते है इससे सर्दी खासी नहीं होती और इम्युनिटी पावर भी बढ़ती है

Credit: Pintrest

बथुए के साग के शरीर में चौंकाने वाले फायदे