सबसे पहले एक कटोरे में दही और पानी को फैट लें अब नॉनस्टिक पेन में पतला दही बेसन नींबू का रस हल्दी पाउडर अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट बना लें और स्वाद के अनुसार उसमे नमक डालकर पेन में चमच्च के मदद से फैला दें और पकने दें उसके बाद उसे पेन से उतार दें और चटनी के साथ इसको सर्व करें
Credit: Pintrest
हरी मटर और खरबूजे की स्मूदी
पहले हरी मटर को अच्छे से उबालें और उसके बाद खरबूजे को अच्छे से छील कर उसके छोटे छोटे स्लाइसेस को मटर के साथ ब्लेंडर में डाल कर पीस लें आप उसमे पुदीना शहद बर्फ डाल कर दोबारा ब्लेंड कर दें आपका टेस्टी एंड हेल्थी स्मूदी तैयार है
Credit: Pintrest
घर में बनाये ग्रीक सलाद
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए एक कटोरे में कटे टमाटर बारीक़ कटी लाल मिर्च हरी शिमला मिर्च प्याज खीरा सलाद की पत्तियां काले ऑलिव्स के साथ आप एक चम्मच नीबू का रस डालें एक छोटी चम्मच ऑरिगेनो और स्वाद के अनुसार नमक सबको मिला लें और एक बढ़िया सलाद तैयार है
Credit: Pintrest
केक
क्रिसमस बिना केक के अधूरा है इसमें आप सेंटा क्लॉस के फेस का लो कैलोरी वाला केक बना सकते है इससे बच्चे भी खुश हो जायँगे या आप चाहें तो चॉकलेट केक भी बना सकते है
Credit: Pintrest
बच्चों को ऐसे करें खुश
आप बड़ों के साथ साथ बच्चों के लिए केक के अलावा टूटी फ्रूटी कुकीज सेब का क्रमबल अखरोट की कुकीज ओट अलसी किसमिस कुकीज बना कर खुश कर सकते है
Credit: Pintrest
क्रिसमस पर बनाएं टेस्टी पुडिंग
आप केक के साथ क्रिसमस पर पुडिंग भी बना सकते है यह आपके मेहमानों को एक दम खुश कर देगी और सभी लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे