महज़ कम उम्र में अपने पिता के कहने पर मीना ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था
Credit: Pintrest
असली नाम
मीना का असली नाम महजबीन बानो था
Credit: Pintrest
मीना कुमारी की खूबसूरती
बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा दीवा मीना कुमारी की ज़िंदगी भी कुछ ऐसी ही थी फ़िल्मी दुनिया में भले ही उन्हें लाखों फैंस का प्यार मिला मीना कुमारी की खूबसूरती और अदाओं का जादू बॉलीवुड पर इस कदर चला की वह दिन पर दिन सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ने लगी
Credit: Pintrest
ताउम्र सच्चे प्यार को तरसती रहीं
अपनी बेहतरीन एक्टिंग से जैसे मीना ने सभी को अपना दीवाना बना दिया था और वह स्टार बन चुकी थी लेकिन असल ज़िंदगी में एक भरा पूरा परिवार होने के बावजूद भी उन्हें अपने सच्चे प्यार का सितारा नहीं मिल सका
Credit: Pintrest
लव लाइफ
पाकीजा जैसी कमाल की फिल्म बनाने वाले निर्माता और निर्देशक कमाल अमरोही से मीना कुमारी को प्यार हो गया था
Credit: Pintrest
शादी शुदा थे कमाल
कमाल पहले से ही शादी शुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे
Credit: Pintrest
1 साल तक छुपाई शादी
उन दोनों ने 14 फरवरी को सबसे छुपकर निकाह कर लिया था यह शादी दुनिया से 1 साल तक छुपी रही और इसके बाद मीना कुमारी कमाल अमरोही के पास रहने आ गयी
Credit: Pintrest
मीना ने लिया शराब को सहारा
कमाल को मीना की कामियाबी और शोहरत से असहजता महसूस होती थी जिस कारण से उनका जोड़ा बिखर गया वह अकेलेपन का ऐसा शिकार हुई की वह शराब पीने लगी जिसके बाद उन्हें लिवर सिरोसिस की बीमारी का शिकार हो गयीं
Credit: Pintrest
निधन
पाकीजा फिल्म की शूटिंग चल रही थी और कमाल ने उस समय अपने पुराने प्यार का वास्ता देकर फिल्म को पूरी करने की गुज़ारिश की इतनी बीमार होने के बावजूद भी मीना कुमारी ने कमाल की बात मानी और उस फिल्म को पूरा भी किया इसके बाद मीना कुमारी ने 31 मार्च 1972 को दुनिया को अलविदा कहा